- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग यूं मनाया वेलेंटाइन डे, खेतों के बीच एक-दूजे में खोया दिखा कपल
आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग यूं मनाया वेलेंटाइन डे, खेतों के बीच एक-दूजे में खोया दिखा कपल
- FB
- TW
- Linkdin
इसके अलावा भी इरा खान ने कुछ और फोटो शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हैंडमेड गुलाबों से बना एक वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ ही इरा ने लिखा- इसे उसने बनाया। इसके अलावा इरा ने नूपुर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फोन को पकड़े दिख रहे हैं। इरा ने इसके साथ लिखा- मेरे साथ घर पर रहो।
इरा की फोटो पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- सच्चा प्यार पाने के युग में इंटर करने के लिए बधाई इरा। वहीं एक और शख्स ने कहा- तो अब ये बनेंगे आमिर खान के दामाद।
बता दें कि इरा ने वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे वाले दिन सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि वो नूपुर को डेट कर रही हैं। उन्होंने नूपुर के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- तुम्हारे साथ वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
नूपुर के साथ इरा के रिलेशनशिप की खबरें पिछले साल अक्टूबर से तब सुर्खियों में आई थीं, जब इरा ने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था। इससे पहले दिसंबर 2019 में इरा म्यूजिक कंपोजर मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं।
हालांकि बाद में इरा का मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप हो गया था। 23 साल की इरा ने अपने ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि जब से इरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया है। दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई हैं, इसीलिए अब इस जोड़ी ने ब्रेकअप का फैसला किया है।
कुछ महीनो पहले इरा ने खुलासा करते हुए बताया था कि 14 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। इरा के मुताबिक, मैं 14 साल की थी और तब मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया।
पिता आमिर की तरह इरा का एक्टिंग में झुकाव नहीं है। उन्होंने 2019 में डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इरा ने एक प्ले को डायरेक्ट किया था जिसका नाम यूरिपिड्स मेडिया था। कुछ समय पहले इरा ने खुलासा किया था कि वे कुछ समय तक क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं।
बता दें कि नुपूर शिखर सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं। इस समय वो आमिर खान, इरा खान और सुष्मिता सेन को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इरा की बात करें तो उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन फील्ड में है। बीते दिनों इरा उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने बताया था कि वो भी डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह ली।