- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आमिर खान की बेटी ने सरेआम किया अपने प्यार का इजहार तो ब्वॉयफ्रेंड भी जवाब देने से नहीं हटा पीछे
आमिर खान की बेटी ने सरेआम किया अपने प्यार का इजहार तो ब्वॉयफ्रेंड भी जवाब देने से नहीं हटा पीछे
- FB
- TW
- Linkdin
इरा ने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ जो फोटो शेयर की है, इसके साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए आपसे और आपके लिए वादा करना सम्मान की बात है।'
इरा ने अपनी रिलेशनशिप को वैलेंटाइन्स वीक में कंफर्म किया है। इरा ने प्रोमिस डे पर नुपुर के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, नुपुर ने भी बिना किसी झिझक के इरा को जवाब दिया और उन्होंने लिखा, 'आई लव यू।'
इरा खान हाल ही में अपनी कजन जैन की शादी में गई थीं। इस फंक्शन में नुपुर भी उनके साथ थे। इरा ने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।
लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, जिसकी वजह से कपल सुर्खियों में रहने लगा था। इरा खान ने टैटू पर टैटू बनाकर इसके फोटोज शेयर किए थे।
खबरें ये भी थीं कि इरा अपनी मां रीना दत्त से नुपुर को मिलवा चुकी हैं। वहीं, नुपुर की फैमिली के साथ भी इरा की अच्छी बॉन्डिंग है। नुपुर आमिर खान के फिटनेस कोच रह चुके हैं।
बहरहाल, फैंस आमिर खान की बेटी की फिल्मों डेब्यू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो देखना चाहते हैं कि पर्दे पर उनकी कैमिस्ट्री किसी हीरो के साथ कैसी होती है और वो अपने पापा की तरह 'मिस परफेक्सनिस्ट' बन पाती हैं या नहीं।
फोटोसोर्स- इंस्टाग्राम।