- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Anu Aggarwal Birthday: एक हादसे के बाद ऐसी दिखने लगी Aashiqui की एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर कर रही ये काम
Anu Aggarwal Birthday: एक हादसे के बाद ऐसी दिखने लगी Aashiqui की एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर कर रही ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) के मुताबिक, 1996 तक फिल्में करने के बाद मेरा वर्ल्ड टूर का मन था। मैंने जब ये बात अपने असिस्टेंट को बताई तो उन्हें लगा कि मुझे मनोचिकित्सक की जरुरत है। दरअसल मुझे लगने लगा था कि मैं बॉलीवुड टाइप की नहीं हूं तो मैंने अपना बांद्रा वाला घर और कार बेची। इसके बाद वर्ल्ड टूर पर निकल गई।
इसी बीच, 1999 में हुए एक भयानक कार एक्सीडेंट के बाद अनु कोमा में चली गईं और उन्हें महीनों तक होश नहीं आया। करीब 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) को होश आया तो वह खुद को पूरी तरह भूल चुकी थीं। इस हादसे से उबरने में उन्हें कई साल लग गए और तब तक उनका फिल्मी करियर भी खत्म हो चुका था।
याददाश्त खो चुकीं अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) का 3 साल तक इलाज चलता रहा। इसके बाद किसी तरह उनकी याददाश्त वापस आई। अनु ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं शुरु से ही योग करती थी और 1997 में मैंने उत्तराखंड के आश्रम में योगा सीखा। लेकिन इसी बीच, 1999 में मेरा एक्सीडेंट हो गया और मैं कोमा में रही। डॉक्टर ने मेरे पेरेंट्स को कहा कि इसकी मौत कोमा में ही हो जाएगी। लेकिन योगा की मदद से मैंने मौत को भी मात दे दी।
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) आखिरी बार 1996 में आई फिल्म 'रिटर्न ऑफ ज्वेलथीफ' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ देव आनंद और धर्मेन्द्र ने भी काम किया था। लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं अनु अग्रवाल का चेहरा अब काफी बदल चुका है और उन्हें पहचान पाना भी बेहद मुश्किल होता है।
1996 के बाद अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने कोई फिल्म नहीं की और योग और अध्यात्म की तरफ रुख कर लिया। एक्सीडेंट के बाद अब अनु अग्रवाल ग्लैमर वर्ल्ड से दूर झुग्गी-झोपड़ी में जाकर गरीब बच्चों को मुफ्त में योगा सिखाती हैं। अनु अग्रवाल आखिरी बार करीब 4 साल पहले अप्रैल 2018 में महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स की 30वीं एनिवर्सरी की पार्टी में नजर आई थीं।
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने अपनी कहानी को बायोग्राफी 'अनयूजअल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड' में लिखा है। फिलहाल अनु अग्रवाल एक फाउंडेशन चला रही हैं, जिसका नाम अनु अग्रवाल फाउंडेशन हैं। इसके तहत वो मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त में योगा सिखाती हैं।
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही अनु को महेश भट्ट ने अपनी फिल्म ‘आशिकी’ में पहली बार काम दिया था। महज 21 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अनु को इस फिल्म ने रातोरात स्टार बना दिया था।
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’, ‘किंग अंकल’, ‘कन्यादान’, जन्म कुंडली और ‘रिटर्न टू ज्वेल थीफ’ जैसी फिल्मों में काम किया। अनु तमिल फिल्म ‘थिरुदा-थिरुदा’ और शॉर्ट फिल्म ‘द क्लाऊड डोर’ में भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें :
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम