- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बेरोजगारी ने 14 किलो बढ़ाया था अभिषेक बच्चन की फिल्म के इस एक्टर का वजन, करियर में खूब खाए धक्के
बेरोजगारी ने 14 किलो बढ़ाया था अभिषेक बच्चन की फिल्म के इस एक्टर का वजन, करियर में खूब खाए धक्के
मुंबई. कोरोना की वजह से बीता साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा। 2020 में कई स्टार्स दुनिया को अलविदा कह गए। हालांकि, इसी दौरान इंडस्ट्री को कुछ नए सितारे भी मिले। और इन न्यू कमर्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी इम्प्रेस भी किया। इन्हीं में से एक एक्टर है रोहित सराफ (rohit saraf) । रोहित ने हालांकि, ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन फिर भी उनका चेहरा अब पहचाना डाने लगे है। वे पिछले अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) की फिल्म लूडो (ludo) में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने बेव सीरिज मिसमैच में भी काम किया। वैसे, आपको बता दें कि रोहित के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने काफी मशक्कत की। इतना ही नहीं काम न मिलने के कारण वे 2 साल घर पर बेकार भी बैठे रहे।
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि बेकार बैठने का वजह से रोहित का 14 किल वजन बढ़ गया था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया - मैंने जिस फिल्म में काम किया था, जब उसका पोस्ट प्रोडक्शन का समय आया तो मेरा रोल ही काट दिया गया। दो साल मैं खाली बैठा रहा, जिसकी वजह से मेरा 14 किलो वजन भी बढ़ गया।
24 साल के रोहित ने 2016 में आई शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी में सपोर्टिंग रोल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म लूडो में उन्होंने राहुल अवस्थी का रोल प्ले किया तो वेब सीरिज मिसमैच में रोमांटिक अंदाज देखने को मिला।
बता दें कि जब रोहित 12 साल के थे तभी अपने पिता को खो दिया था। हिंदू-नेपाली फैमिली से ताल्लुक रखने वाले रोहित के लिए बॉलीवुड में नाम कमाना आसान नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जब अपनी पहली फिल्म करने का मौका मिला, तब उनके साथ धोखा हुआ था।
और इस फिल्म से पहले रोहित को एक शो में भी काम करने का मौका मिला था। उस शो के लिए उन्होंने स्कूल तक छोड़ दिया और मुंबई आ गए थे लेकिन 6 महीने बाद वो शो भी बंद कर दिया गया।
रोहित को वो सफलता काफी समय तक नहीं मिली जो वह चाहते थे। इस सबके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करते रहे। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें फिल्म डियर जिंदगी में काम करने का मौका मिला।
रोहित ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स के साथ काम करके की वहीं, उन्होंने फिल्म स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म हिचकी में भी काम किया।