- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Irfan Khan Death: कैंसर की जंग हार गया एक और 'हीरो', देखिए इरफान खान की RARE फोटोज
Irfan Khan Death: कैंसर की जंग हार गया एक और 'हीरो', देखिए इरफान खान की RARE फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
इरफान खान (Irrfan Khan) की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी है विदेशों में रहे हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)से निकले इरफान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनका टीवी ऐड भी बार-बार देखने का मन करता है। वह कोई ऐड भी करते है तो ‘लेना है तो ले वरना जा’ वाली एटीट्यूड के साथ करते हैं। इरफान खान ने अपनी शानदार एक्टिंग के बदौलत कई बार दर्शकों का दिल जीता है।
इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इरफान ने अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के चलते ये मुकाम हासिल किया। सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करके इरफान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके थे।
बचपन से ही स्टाइलिश थे इरफान खान, वो हमेशा से ही अभिनेता बनना चाहते थे।
उनकी तस्वीरों में हम फिल्मी सीन रिक्रिएट करने वाले अंदाज देखते हैं। एक तस्वीर में वो शोले के दोस्ती वाले सीन की नकल करते नजर आते हैं।
किसी गॉड फादर की मदद के बिना फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में इतनी कामयाबी हासिल करना बहुत मुश्किल है लेकिन इरफान ने अपनी एक्टिंग के दम पर ये संभव कर दिखाया है।
इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि इरफान कितने साधारण सी जगह से उठकर इतने बड़े मुकाम तक पहुंचे।
किसी बड़े स्टार किड से ज्यादा सफल एक्टर इरफान खान बहुत जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी बेहतरीन फिल्मों में हमें हिन्दी मीडियम, द लंच बॉक्स , पान सिंह तोमर याद रह जाती हैं।
इरफान ने साबित किया कि एक्टिंग सिर्फ बड़े स्टार किड्स के लिए ही नहीं बनी है, एक्टिंग करने के लिए हुनर चाहिए। उन्होंने अपने इस हुनर को तराशा और उनके अभिनय के सामने कोई एक्टर कहीं नहीं टिकता था।
एक पुरानी तस्वीर में इरफान खान।
कैंसर से जंग लड़ने के बाद इरफान भारत लौटे तो उन्हें इस अंदाज में एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। ये उनकी आखिरी तस्वीर है जिसे दुनिया भर ने देखा। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड ही नहीं बल्कि करोड़ों फैंस भी सदमे में हैं।
इरफान खान यूं तो लंबे समय से फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करके काम कर ही रहे थे लेकिन उनकी फिल्म पान सिंह तोमर ने ऐसे झंडे गाड़े की पूरे देश में उनको पहचान मिली। पान सिंह तोमर के बाद बॉलीवुड को एक्टिंग का असली हीरा मिला।
इरफान खान की बेहतरीन फिल्में-
बॉलीवुड
हिन्दी मीडियम- 2017
मदारी- 2016
जज़्बा- 2015
पीकू- 2015
साहब बीवी गैंगेस्टर- 2013
द लंच बॉक्स- 2013
पान सिंह तोमर- 2010
हासिल- 2003
मकबूल- 2003
हॉलीवुड
इन्फर्नो- 2016
जुरासिक वर्ल्ड- 2015
अमेजिंग स्पाइडरमैन- 2012
लाइफ ऑफ पाई – 2012
स्लमडॉग मिलेनियर – 200