- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नहीं रही जया बच्चन की ऑनस्क्रीन भाभी, कई फिल्मों में किया काम पर कभी बड़े रोल में नजर नहीं आईं
नहीं रही जया बच्चन की ऑनस्क्रीन भाभी, कई फिल्मों में किया काम पर कभी बड़े रोल में नजर नहीं आईं
मुंबई. अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, हेमा मालिनी जैसे कई सुपरस्टार के काम करने वाली एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ काक का देर रात निधन हो गया। वे फिल्ममेकर सिद्धार्थ काक पत्नी थी। बता दें कि गीता ने ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में जया बच्चन की भाभी का रोल प्ले किया था। वैसे तो गीता ने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कभी भी लोड करने को मौका नहीं मिला।
110

गीता सिद्धार्थ काक का मुंबई में निधन हुआ। बीते 14 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
210
गीता सिद्धार्थ काक ने बॉलीवुड में 'परिचय', 'शोले', 'त्रिशूल', 'राम तेरी गंगा मैली', 'डांस डांस', 'नूरी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
310
गीता ने 1972 में गुलजार की फिल्म 'परिचय' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया था।
410
गीता और सिद्धार्थ की बेटी अंतरा भी डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर है। गीता फिल्मों में काम करने के अलावा, उन्हें सोशल वर्क करना भी बहुत पसंद था।
510
गीता ने सिद्धार्थ काक जोकि टेलीविजन होस्ट प्रोडूसर और डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं, उनसे शादी की थी। सिद्धार्थ काक का टीवी कल्चर मैगजीन, सुरभी जोकि दूरदर्शन पर 1990 से 2001 से प्रसारित हुआ था, काफी हिट हुआ था।
610
फिल्म देशप्रेमी में परवीन बाबी और नवीन निश्चल के साथ गीता काक।
710
पति के साथ गीता।
810
गीता काक और सिद्धार्थ काक।
910
गीता सिद्धार्थ काक।
1010
पामेला चोपड़ा, सिद्धार्थ काक और गीता काक।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos