- Home
- Entertianment
- Bollywood
- MeToo के आरोपों के बाद नाना पाटेकर वेब सीरीज में करेंगे डेब्यू, प्रकाश झा के डायरेक्शन में करेंगे ये रोल
MeToo के आरोपों के बाद नाना पाटेकर वेब सीरीज में करेंगे डेब्यू, प्रकाश झा के डायरेक्शन में करेंगे ये रोल
- FB
- TW
- Linkdin
रूमर्स के मुताबिक, गुलाम मुस्तफा एक्टर की पहली वेब सीरीज़ में उन्हें एक वकील के किरदार निभाते हुए देखा जा सकेगा।
अनुभवी और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक को नाना पाटेकर के साथ कास्ट किया गया है। मेघना के साथ नाना को देखने के लिए फैंस भी बेकरार है।
इससे पहले नाना पाटेकर और प्रकाश झा ने फिल्म "राजनीति" में एकसाथ कम किया है। जिसमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, वहीं "लाल बत्ती" उनका दूसरा सपोर्ट होगा।
नाना पाटेकर की पर्सनल लाइफ इतनी आसान नहीं रही, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर मीटू आंदोलन के दौरान एक फिल्म के सेट पर उनके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इससे नाना पाटेकर को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है ।
2018 में, तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta) ने कहा कि जब वे "हॉर्न ओके प्लीज" ( Horn Ok Pleasss) के सेट पर एक गाने की शूटिंग कर रहीं थी, तो सीनियर एक्टर ने उसे गंदे इशारे करते हुए छेड़छाड़ की थी।
इसके खिलाफ तनुश्री दत्ता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्माता समीर सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग ( Ganesh Acharya, producer Sameer Siddiqui, director Rakesh Sarang) के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें-
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू
रणबीर या आलिया किसकी तरह दिखती है बेटी, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा, खुश होकर कही ये
साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से