- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मां ऐश्वर्या और नानी के साथ ट्रेडिशनल लुक में बेटी अराध्या ने की मां दुर्गा की पूजा : PHOTOS
मां ऐश्वर्या और नानी के साथ ट्रेडिशनल लुक में बेटी अराध्या ने की मां दुर्गा की पूजा : PHOTOS
मुंबई. मंगलवार को देशभर के लोगों ने दशहरा या विजयादशमी का पर्व पूरी धूमधाम से मनाया। इस त्योहार की धूम आम लोगों के अलावा बॉलीवुड में भी काफी होती है। दुर्गापूजा के इस मौके पर बॉलीवुड सितारे अपने घरों से निकल कर दुर्गा पांडाल में जाते हैं और अराधना करते हैं। ऐसे में ऐश्वर्या राय को बेटी अराध्या और मां वृंदा राय के साथ दुर्गा पंडाल में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।
15

इस दौरान एक्ट्रेस और अराध्या समेत सभी ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी। उस वक्त ऐश्वर्या के ससुराल यानी की ना तो पति अभिषेक और ना ही ससुर अमिताभ बच्चन कोई भी इस पूजा में एक्ट्रेस के साथ शामिल नहीं हुआ था।
25
ऐश्वर्या के साथ अभिषेक के पूजा में शामिल ना होने का कारण है कि वो इन दिनों दिल्ली में है। वह यहां पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, घर के सदस्यों की बात की जाए तो हाल ही में अमिताभ जया बच्चन के साथ दुर्गा पांडाल में नजर आए थे।
35
ट्रेडिशनल लुक में ऐश्वर्या राय बेटी अराध्या और मां वृंदा राय के साथ।
45
ऐश्वर्या राय के अलावा शादी के तीन साल बाद बिपाशा बसु भी पति करण ग्रोवर संग नजर आईं। इस दौरान इस जोड़ी ने भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी।
55
बता दें, करण ग्रोवर और बिपाशा ने 30 अप्रैल, 2016 में शादी की थी।
Latest Videos