- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मां ऐश्वर्या और नानी के साथ ट्रेडिशनल लुक में बेटी अराध्या ने की मां दुर्गा की पूजा : PHOTOS
मां ऐश्वर्या और नानी के साथ ट्रेडिशनल लुक में बेटी अराध्या ने की मां दुर्गा की पूजा : PHOTOS
| Published : Oct 08 2019, 03:52 PM IST / Updated: Oct 08 2019, 04:12 PM IST
मां ऐश्वर्या और नानी के साथ ट्रेडिशनल लुक में बेटी अराध्या ने की मां दुर्गा की पूजा : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
इस दौरान एक्ट्रेस और अराध्या समेत सभी ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी। उस वक्त ऐश्वर्या के ससुराल यानी की ना तो पति अभिषेक और ना ही ससुर अमिताभ बच्चन कोई भी इस पूजा में एक्ट्रेस के साथ शामिल नहीं हुआ था।
25
ऐश्वर्या के साथ अभिषेक के पूजा में शामिल ना होने का कारण है कि वो इन दिनों दिल्ली में है। वह यहां पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, घर के सदस्यों की बात की जाए तो हाल ही में अमिताभ जया बच्चन के साथ दुर्गा पांडाल में नजर आए थे।
35
ट्रेडिशनल लुक में ऐश्वर्या राय बेटी अराध्या और मां वृंदा राय के साथ।
45
ऐश्वर्या राय के अलावा शादी के तीन साल बाद बिपाशा बसु भी पति करण ग्रोवर संग नजर आईं। इस दौरान इस जोड़ी ने भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी।
55
बता दें, करण ग्रोवर और बिपाशा ने 30 अप्रैल, 2016 में शादी की थी।