- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी की सभी फ़िल्में डिजास्टर, सिर्फ 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी ने बचा रखी है लाज
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी की सभी फ़िल्में डिजास्टर, सिर्फ 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी ने बचा रखी है लाज
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 64 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉलीवुड फिल्मों को ऑफिस पर नई रोशनी दिखाई है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रिया सरन (Shriya Saran), तब्बू (Tabu),, अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) की भी अहम भूमिका है। इशिता इस फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल कर रही हैं। वैसे इशिता दत्ता सिर्फ इसी फ्रेंचाइजी के दम पर टिकी हुई हैं। वर्ना उनकी बाकी बॉलीवुड फ़िल्में तो डिजास्टर साबित हुई हैं। इस पैकेज में डालते हैं इशिता दत्ता के फ़िल्मी करियर पर एक नजर...

इशिता दत्ता ने बॉलीवुड में कदम 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम' से रखा था, जिसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रहा था। निशिकांत कामत के निर्देशन वाली इस फिल्म ने लगभग 68.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
इशिता की दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'फिरंगी' थी, जो 2017 में रिलीज हुई और जो डिजास्टर रही। बतौर लीड हीरोइन यह इशिता की पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें उनके हीरो कपिल शर्मा थे। फिल्म इस कदर डिजास्टर साबित हुई कि सिर्फ 9.37 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा थे।
2018 में इशिता दत्ता की तीसरी बॉलीवुड फिल्म 'लश्तम पश्तम' रिलीज हुई, लेकिन यह कब आई और कब चली गई, किसी को पता ही नहीं चला। मानव भल्ला के निर्देशन में बनी इस डिजास्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 9.95 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
इशिता दत्ता की चौथी फिल्म 'सेटर्स' है, जो 2019 में पर्दे पर आई। फिल्म ने महज 71 लाख रुपए का कलेक्शन किया और डिजास्टर साबित हुई। अश्विनी चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े और विजय राज जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका थी।
2019 में में इशिता के करियर की पांचवीं बॉलीवुड फिल्म 'ब्लैंक' रिलीज हुई, जो डिजास्टर रही। फैज गुलराज के निर्देशन वाली इस फिल्म में सनी देओल, करण कपाड़िया और आशिक अबीदी की भी अहम भूमिका थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
'दृश्यम 2' इशिता दत्ता के करियर की 6ठी बॉलीवुड फिल्म है और फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है।
इशिता ने बॉलीवुड से हटकर दो कन्नड़ 'Yenidu Manasali' और 'Raja Rajendra' और एक तेलुगु फिल्म 'Chanakyudu' में भी काम किया है। इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
और पढ़ें...
Tabassum Prayer Meet: फराह खान, सुनिधि चौहान समेत कई सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि
'Taarak Mehta...' की बबिताजी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, वैकेशन बीच में ही छोड़ लौटना पड़ रहा घर
'DRISHYAM 2' की हीरोइन की सरेआम इस हरकत पर भड़के लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- घर में जगह कम पड़ गई क्या?
5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे शाहरुख़ खान का होगा सम्मान, दुबई में दिया जाएगा यह अवॉर्ड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।