- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अजय देवगन के फ़िल्मी करियर के 10 सबसे बुरे साल, 47 में से सिर्फ 6 फ़िल्में ही हो पाई थीं हिट
अजय देवगन के फ़िल्मी करियर के 10 सबसे बुरे साल, 47 में से सिर्फ 6 फ़िल्में ही हो पाई थीं हिट
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म 'दृश्यम 2'(Drishyam 2) शुक्रवार को रिलीज हो रही है। यह इस साल की उनकी पांचवी फिल्म है और इससे पहले रिलीज हुईं चार फिल्मों (गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR, रनवे 34 और थैंक गॉड') में से एक (RRR) सुपरहिट और एक (गंगूबाई काठियावाड़ी) एवरेज रही। हालांकि, इन दोनों फिल्मों में ही उनका ज्यादा रोल नहीं था। बाक़ी दो फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। ऐसे में अजय देवगन को 'दृश्यम 2' से काफी उम्मीद है। वैसे, 31 साल के फ़िल्मी करियर में अजय देवगन ने 10 साल लंबा वह वक्त भी देखा था, जब पर्दे पर उनकी 47 फ़िल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन हिट सिर्फ 6 हुई थीं और बाकी 41 में से कुछ एवरेज को छोड़कर सभी फ्लॉप साबित हुई थीं। यह 10 साल का समय था 1999 से लेकर 2008 तक का वक्त। आइए आपको बताते हैं इस पीरियड में रिलीज हुईं अजय देवगन की सभी फिल्मों के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
1999 में अजय देवगन की 7 फ़िल्में रिलीज हुई थीं। इनमें से 'होगी प्यार की जीत' और 'हम दिल दे चुके सनम' सुपरहिट रही थीं, जबकि 'कच्चे धागे' और 'हिंदुस्तान की कसम' का प्रदर्शन एवरेज था। बाकी 3 फ़िल्में 'दिल क्या करे', 'तक्षक' और 'गैर' फ्लॉप साबित हुई थीं।
अजय देवगन की 2000 में पर्दे पर दो फ़िल्में रिलीज हुई थीं 'राजू चाचा' और 'दीवाने'। लेकिन पर्दे पर दोनों ही फ्लॉप हो गईं। इसी तरह 2001 में आईं उनकी तीनों फ़िल्में 'ये रास्ते हैं प्यार के', 'लज्जा' और 'तेरा मेरा साथ रहे' भी फ्लॉप हो गईं।
2002 में रिलीज हुईं अजय देवगन की चार फिल्मों में से दो (कंपनी और दीवानगी) ने एवरेज प्रदर्शन किया, जबकि बाकी दो (हम किसी से कम नहीं और द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह) फ्लॉप साबित हुईं।
अजय देवगन की 7 फ़िल्में 2003 में हुईं। इनमें से तीन 'क़यामत', 'गंगाजल' और 'जमीन' का प्रदर्शन एवरेज रहा, जबकि बाकी चार 'एलओसी : कारगिल', 'परवाना', 'चोरी-चोरी' और 'भूत' फ्लॉप हो गईं।
2004 में अजय देवगन की 5 फ़िल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। इनमें से सिर्फ एक 'मस्ती' हिट हुई और एक अन्य 'खाकी' ने एवरेज परफॉर्मेंस किया। बाक़ी तीन 'युवा', 'रेनकोट' और 'टार्जन : द वंडर कार' फ्लॉप हो गईं।
2005 में अजय देवगन की 8 फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इनमें से 6 'इंसान', 'ब्लैकमेल', 'जमीर', 'टैंगो चार्ली', 'मैं ऐसा ही हूं' और 'शिखर' फ्लॉप हो गईं। जबकि एक 'अपहरण' सुपरहिट और एक अन्य 'काल' एवरेज रही।
अजय देवगन के लिए साल 2006 भी कुछ खास नहीं रहा। उनकी चार फिल्मों में से सिर्फ 'गोलमाल : फन अनलिमिटेड' हिट हुई, बाकी तीन 'धरती कहे पुकार के' 'द अवेकननिं' और 'ओमकारा' फ्लॉप हो गईं। 2007 में रिलीज हुईं अजय देवगन की दोनों फ़िल्में 'कैश' और 'राम गोपाल वर्मा की आग' डिजास्टर साबित हुईं।
2008 भी अजय देवगन के लिए बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रहा। उनकी 5 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं और इनमें से सिर्फ एक 'गोलमाल रिटर्न्स' ही हिट रही। बाकी चार 'हल्ला बोल', 'सन्डे', 'यू मी और हम' और 'महबूबा' फ्लॉप हो गईं। 2009 में अजय देवगन ने एक सुपरहिट 'ऑल द बेस्ट' और एक फ्लॉप 'लंदन ड्रीम्स' दीं, लेकिन इसके बाद उनका करियर संभला और फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला कुछ हद तक थम सा गया।
और पढ़ें...
पैपराजी पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, VIRAL VIDEO में उनका व्यवहार देख लोगों ने लगाई लताड़
डिलीवरी बॉय बनने को मजबूर हो गया था 'कुमकुम भाग्य' का एक्टर, फिर 3 शो मिले और बदल गई किस्मत
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकराया करन जौहर का ऑफर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
'Hera Pheri 3' में लौट सकते हैं अक्षय कुमार? सुनील शेट्टी ने किया बड़ा इशारा