- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सैफ की बेटी की एक्टिंग देख अक्षय कुमार ने पीट लिया माथा, सिर पकड़ते हुए अक्की ने कही ये बात
सैफ की बेटी की एक्टिंग देख अक्षय कुमार ने पीट लिया माथा, सिर पकड़ते हुए अक्की ने कही ये बात
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा (Sara Ali Khan) अली खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आएंगी। सारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अक्षय के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा किसी रिपोर्टर की तरह एक्टिंग करती दिख रही हैं। हालांकि सारा की ये एक्टिंग अक्षय कुमार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। यही वजह है कि अक्षय कुमार वीडियो में अपना सिर पीटते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सारा अली खान दर्शकों का परिचय अक्षय कुमार से करवाती हैं और उसके बाद ताजमहल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि आप लोगों को देखना है वहां, जबकि अक्षय कुमार हैं यहां।
सारा अली खान अपनी बात आगे कहतीं, उससे पहले ही अक्षय कुमार अपना माथा पीट लेते हैं। ये देखते ही सारा चुप हो जाती हैं। फिर सारा अली खान के चेहरे पर टेंशन दिखती है और वो अक्षय कुमार से कहती हैं-क्या हुआ सर स्माइल कीजिए ना।
इस पर अक्षय कुमार कहते हैं- जैसा कि आप लोगों ने देखा कि इन्होंने अभी-अभी राइम करने की कोशिश की, लेकिन इससे घटिया राइम मैंने अब तक नहीं देखा। हालांकि इन्होंने कोशिश की जो कि अच्छी बात है, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
इसके बाद सारा वीडियो में कहती हैं- नमस्ते दर्शकों, आपका स्वागत है आगरा में। हम ताजमहल के दर्शन करने आए हैं। ताज मतलब, इसको क्राउन भी कहते हैं। ये कहते हुए सारा भूल जाती हैं कि महल को क्या कहते हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार और सारा अली खान इन दिनों ताज महल पर अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें अक्षय और सारा के अलावा नसीरुद्दीन शाह और धनुष भी काम कर रहे हैं। शूटिंग में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इससे पहले सारा ने अक्षय कुमार की एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें अक्षय कुमार शाहजहां के गेटअप में पालकी मैं बैठे हाथ में गुलाब लिए नजर आ रहे थे। सारा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- क्योंकि ये इससे ज्यादा अतरंगी नहीं हो सकता। शाहजहां नहीं ये मिस्टर कुमार हैं।
बता दें कि लॉकडाउन से पहले सारा अली खान बनारस में शूटिंग करते हुए नजर आई थीं। यहां से फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। फिल्म 'अतरंगी रे' अगले साल अगस्त में रिलीज हो सकती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की अगले साल एक के बाद एक कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, बच्चन पांडेय, अतरंगी रे शामिल हैं।
वहीं सारा की कुली नंबर वन 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इससे पहले सारा 2020 में फिल्म 'लव आजकल' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।