- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मां के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए शूटिंग में ऐसा करते थे Akshay Kumar, बताया था शानदार किस्सा
मां के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए शूटिंग में ऐसा करते थे Akshay Kumar, बताया था शानदार किस्सा
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म प्रोड्यूसर थीं अक्षय की मां
अक्षय की मां प्रोड्यूसर थीं और हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी में अक्षय और ट्विंकल के साथ पार्टनर भी थीं। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सिंह इज किंग, खट्टा-मीठा, एक्शन रिप्ले, तीस मार खां, पटियाला हाउस, थैंक यू और मिशन मंगल जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
योगा डे पर शेयर की थी मां की तस्वीर
अक्षय कुमार की मां ने योगा डे पर योग किया था। इस मौके पर उन्होंने वीडियो शेयक करते हुए लिखा था 'मैं कुछ ऐसा शेयर कर रहा हूं जिस पर मुझे बेहद गर्व है। 75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी करवाने के बाद, मेरी मां ने योग करना शुरू किया और अब ये उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।
वो बूढे़ हो रहे हैं
अगस्त 2019 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। अक्षय ने लिखा ने 'लंदन में मां के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए शूट में कुछ हेरफेर किया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन में आप कितने व्यस्त हैं और बड़े हो रहे हैं, ये मत भूलिए कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं। इसलिए जब आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं, तो जरूर बिताएं।
मदर्स डे पर लिखा था इमोशनल मैसेज
अक्षय कुमार ने 2019 में मदर्स डे के मौके पर अपनी मां और बहन की एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था। उम्र में आप ही हैं जो मेरे सिर पर अपना हाथ रखकर मुझे आरामदायक महसूस कराती हैं। वह भी मुश्किल समय में। क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई भी काम मैं आपके आशीर्वाद के बिना नहीं कर सकता।
आईसीयू में थी भर्ती
आपका बता दें कि मां की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही अक्षय कुमार लंदन से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए थे। उन्होंने सभी से मां के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने की गुजारिश की थी। लेकिन बुधवार सुबह उनकी मां का निधन हो गया। मां के निधन पर अक्षय कुमार ने एक भावुक मैसेज लिखा है।