- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जिस गोली से तू मरेगा...उस पर लिखा होएंगा मेड इन इंडिया, अक्षय की सूर्यवंशी के 10 धांसू डायलॉग
जिस गोली से तू मरेगा...उस पर लिखा होएंगा मेड इन इंडिया, अक्षय की सूर्यवंशी के 10 धांसू डायलॉग
मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अक्षय एंटी टेरेरिज्म स्क्वाड (ATS) के ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं, जो कि आतंकियों का सफाया करते नजर आएंगे। अक्षय के इस मिशन में उनका साथ देते नजर आ रहे हैं सिंघम और सिम्बा यानी अजय देवगन और रणवीर सिंह भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन के अलावा दर्शकों को बेहतरीन डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे। मसलन ''जिस गोली से तू मरेगा उसके उपर अइसा बड़े में लिखा होएंगा मेड इन इंडिया..।'' बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। इस पैकेज में हम बता रहे हैं फिल्म के कुछ चुनिंदा डायलॉग्स के बारे में।
110

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज। पहली बार किसी फिल्म का 4 मिनट का ट्रेलर हुआ रिलीज।
210
फिल्म में अक्षय खतरनाक स्टंट्स करते नजर आए अक्षय कुमार।
310
23 मार्च को सूर्यवंशी पूरी रात सिनेमाघरों में दिखाए जाएगी।
410
फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। कैटरीना की अक्षय की पत्नी बनी हैं।
510
सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं, जबकि प्रोड्यूसर करन जौहर और अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया हैं।
610
फिल्म में जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और निकितन धीर जैसे एक्टर्स भी हैं।
710
फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। कैटरीना की अक्षय की पत्नी बनी हैं।
810
अक्षय, रोहित की कॉप सीरीज में काम करने वाले तीसरे एक्टर हैं। इससे पहले अजय देवगन और रणवीर सिंह काम कर चुके हैं।
910
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिम्बा आ चुकी हैं।
1010
अक्षय कुमार और कैटरीना की जोड़ी 10 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
Latest Videos