- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अक्षय ने मुंह में नोट दबाकर किया नागिन डांस, घोड़ी पर बैठ कर रहे थे ये काम कि संभलाना हुआ मुश्किल
अक्षय ने मुंह में नोट दबाकर किया नागिन डांस, घोड़ी पर बैठ कर रहे थे ये काम कि संभलाना हुआ मुश्किल
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- अगर मैं इस बात का जिक्र करूं कि यह साल कैसा गुजरा, तो वह बिल्कुल ऐसा होगा। कुछ उतार-चढ़ाव के साथ अलग-अलग रूप लेता हुआ, लेकिन आखिरकार हम खुद को संभालने में कामयाब रहे। उम्मीद करता हूं कि अगला साल आपके लिए खूब सारी गुड न्यूज लेकर आए।
अक्षय द्वारा शेयर वीडियो में वे घोड़ी पर बैठकर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। वे घोड़ी पर दूल्हे के आगे बैठे है और पूरी मस्ती में डांस कर रहे हैं।
इतना ही नहीं थोड़ी देर बाद अक्षय दूल्हे के मुंह से नोटी छीनकर अपने मुंह में दबा लेते है और फिर डांस करने लगते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय जिस तरह से डांस कर रहे हैं, आसपास खड़े लोगों को उन्हें संभालना तक मुश्किल हो रहा है।
इस दौरान अक्षय ने काला-सफेद रंग का कुर्ता और पजामा पहन रखा है। डांस करते वक्त वे बेहद एक्साइडेट कर लगे है। ये गुड न्यूज के गाने सौदा खरा खरा.. की शूटिंग के दौरान का है।
आपको बता दें कि अक्षय इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग आगरा में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ धनुष और सारा अली खान लीड रोल में है।
अक्षय कुछ महीने पहले अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग लंदन में करके आए है। उनकी अपकमिंग फिल्में सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतु है।