- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अंदर से ऐसा दिखता है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का नया पांच मंजिला घर, देखें 5 इनसाइड PHOTOS
अंदर से ऐसा दिखता है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का नया पांच मंजिला घर, देखें 5 इनसाइड PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क, Alia Bhatt and Ranbir Kapoor's new house is based on this theme : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ( Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) के नए घर में अपनी बेटी के साथ गृह प्रवेश कर लिया है। बर्फी एक्टर का वास्तु इस तरह का है कि घर के हर कोने में नेचुलर लाइट आती है। ये होम क्लासिक होने के साथ एडवांस भी दिखता है। सेलेब्रिटी के घर की अंदर की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे एक्टर ने रणबीर के दादा राज कपूर को उनके शानदार मुंबई अपार्टमेंट में श्रद्धांजलि दी है । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने घर को व्हाइट और ब्लैक कलर से सजाया है।

6 नवंबर को अपनी बेबी गर्ल का वेलकम करने वाले एक्टर्स ने फर्नीचर और आर्ट के जरिए इंटीरियर डिजाइन का इस्तेमाल किया है।
बॉली ब्लाइंड्स एन गॉसिप अकाउंट ( Bolly Blinds N Gossip) से आलिया और रणबीर के घर की इनसाइड तस्वीरें रेडिट पर शेयर की गईं हैं। पहली नज़र में सेलिब्रिटी का घर बेहद खूबसूरत है।
हॉलवे और फर्श से लेकर सीलिंग तक कांच के डोर, विनडो के साथ बहुत डिफरेंट और विशाल दिखता है, वहीं आलिया भट्ट और रणबीर ने इसमें कई सारी फैमिली पिक्स और यादगार चीजें शामिल की हैं।
इस घर में रणबीर के दादा, दिवंगत एक्टर- डायरेक्टर राज कपूर की एक ब्लैक एंड व्हाइट दीवार पर लगाई है। रणबीर के पसंदीदा नंबर '8' वाली जर्सी भी एक फ्रेम के अंदर नज़र आ रही है। अब तक के करियर में रणबीर कपूर द्वारा जीते गए पुरस्कारों की ट्राफी भी एक शेल्फ पर रखी दिख रही हैं।
घर के कई हिस्सों में बहुत सारे व्हाइट, ब्लैक और ब्राउन शेड्स का इस्तेमाल किया गया है। वु़ड फर्श, व्हाइट वॉल के एकदम अपोजिट है। इस कपल का मुंबई में एक और घर कृष्णा राज भी है, जिसे हाल ही में रेनोवेट किया गया था।
ये भी पढ़ें-
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।