- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर महज 500 में बेचा, फिर ऐसे डॉन बनी Gangubai Kathiawadi
शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर महज 500 में बेचा, फिर ऐसे डॉन बनी Gangubai Kathiawadi
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंगूबाई, गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं और इसी वजह से उनका नाम गंगूबाई काठियावाड़ी पड़ा था। उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। गंगूबाई की जिंदगी की फिल्म की कहानी से कम नहीं रही।
गंगूबाई को 16 साल की उम्र में प्यार हो गया था। वो अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार करने लगी थीं। वो उस लड़के संग शादी कर मुंबई भाग आई थीं।
गंगूबाई हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और आशा पारेख और हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रसेस की बड़ी फैन थीं, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। उनका पति धोखेबाज निकला और उनसे गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा के रेड लाइट इलाके में स्थित एक कोठे पर 500 रुपए में बेच दिया।
हुसैन जैदी की किताब के अनुसार कहा जा रहा है कि माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई का रेप किया था। इसके बाद गंगूबाई ने करीम लाला से मुलाकात की थी और उनसे न्याय मांगा था।
इतना ही नहीं गंगूबाई ने करीम को राखी बांध अपना भाई भी बना लिया था। आगे चलकर वो मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बनीं।
बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।
बता दें कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। इस किताब का लेखन हुसैन जैदी ने किया है।