- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहली बार ससुरालवालों के साथ एक ही फ्रेम में नजर आए अमिताभ बच्चन, सास के साथ दिखी खास बॉन्डिंग
पहली बार ससुरालवालों के साथ एक ही फ्रेम में नजर आए अमिताभ बच्चन, सास के साथ दिखी खास बॉन्डिंग
मुंबई. अमिताभ बच्चन हाल ही में अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने परिवार के साथ भोपाल आए थे। वे एयरपोर्ट से सीधे सास से मिलने उनके घर अंसल अपार्टमेंट गए। इस मौके पर सिर्फ जया बच्चन ही नहीं बल्कि इंदिरा की अन्य दो बेटियां रीता और नीता भी अपने पतियों के साथ मौजूद थी। एक फोटो सामने है, जिसमें अमिताभ पहली बार अपने ससुरालवालों के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में अमिताभ-जया के अलावा जया ही बहन रीता वर्मा पति राजीव वर्मा के साथ और छोटी बहन नीता पति हॉवर्ड रॉस के साथ नजर आ रहे हैं।
110

जैसे ही अमिताभ भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे और भीड़ ने पूरी बच्चन फैमिली को घेर लिया। ये देख बिग बी की पोती आराध्या बहुत ज्यादा घबरा गई। आराध्या कभी मम्मी ऐश्वर्या के पीछे तो कभी पापा अभिषेक के पीछे छुपती नजर आईं। बेटी को घबराता देख ऐश भी बेहद परेशान हो गई। बड़ी मुश्किल से बच्चन फैमिली भीड़ से निकलकर अपनी गाड़ियों तक पहुंच पाई। अमिताभ के साथ बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी थी।
210
बच्चन परिवार जहांनुमा रिट्रीट में रूका था। बिग बी सास का जन्मदिन मनाने के बाद परिवार के साथ देर शाम मुंबई लौट गए।
310
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या भी कई बार अपनी नानी से मिलने भोपाल आते रहे हैं। वे इंदिरा के जन्मदिन पर 2013 में भी यहां आए थे। इंदिरा भोपाल में अब अकेले रहती हैं। जया बच्चन नवरात्र पर कई बार भोपाल के काली बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेला कार्यक्रम में आ चुकी हैं।
410
भीड़ में फंसी बेटी आराध्या को संभालते अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय।
510
बेटी आराध्या का हाथ थामे पापा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय।
610
अमिताभ बच्चन को सुरक्षा देते सुरक्षा कर्मी।
710
भीड़ में खुद को संभालते अमिताभ बच्चन।
810
नानी को जन्मदिन की बधाई देने नातिन श्वेता बच्चन नंदा भी भोपाल पहुंची।
910
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन का हाथ थामे।
1010
सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने शनिवार को भोपाल आए अमिताभ बच्चन।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos