- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मांग टीका, झुमके, नथ और साड़ी में अमिताभ को देख आगबबूला हो गई थीं जया, फिर किया था ये
मांग टीका, झुमके, नथ और साड़ी में अमिताभ को देख आगबबूला हो गई थीं जया, फिर किया था ये
- FB
- TW
- Linkdin
जब फिल्म लावारिस आई थी उस वक्त अमिताभ बच्चन का दौर था। उस दौरान ज्यादातर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बिग बी भी आंख बंद करके पैसा लगा रहे हैं। फिल्म ने उस दौरान 9 करोड़ रुपए की कमाई थी, आज की बात करें तो ये आंकड़ा 166 करोड़ रुपए के लगभग हैं।
फिल्म का गाना मेरे अंगने में.. ने फिल्म में जान डाल दी थी। ये गाना खूब हिट हुआ था। इस गाने में अमिताभ मांग टीका, बड़े-बड़े झुमके, नथ और साड़ी पहने नजर आए थे। गाने में महिला के अलग-अलग गेटअप में नजर आए थे।
सौम्य बंदोपाध्याय ने अपनी किताब 'अमिताभ बच्चन' में बताया- थियेटर में इस फिल्म का प्रिव्यू देखते समय जया बच्चन गुस्से से बाहर निकल गई थीं। उन्हें ये गीत और उसके साथ के सीन बहुत अश्लील लगे थे। इसी अश्लीलता और गीत के बोल बाद में इतने फेमस हुए कि अमिताभ के स्टेज शो में ये गाना आकर्षण का केंद्र बन गया था। सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी ये खूब पॉपुलर हुआ।
हालांकि, इस गाने की वजह से बिग बी खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। सालों तक लोगों ने उनका इस गाने की वजह से खूब मजाक भी उड़ाया था। चुनाव के समय इलाहाबाद की गलियों में पोस्टर लगाकर विरोधी पार्टी के नेता उनका मजाक उड़ाते थे। दरअसल, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दोस्त राजीव गांधी के कहने पर वे राजनीति में आए थे और 1984 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरे थे।
फिल्म के एक सीन में जीनत अमान के साथ अमिताभ बच्चन।