- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 77 साल के अमिताभ बच्चन जूझ रहे कई बीमारियों से, इतने फीसदी लिवर पर है जिंदा, इनसे भी हैं पीड़ित
77 साल के अमिताभ बच्चन जूझ रहे कई बीमारियों से, इतने फीसदी लिवर पर है जिंदा, इनसे भी हैं पीड़ित
मुंबई. 77 साल के अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विटर पर दी। इसके बाद उनके दोस्त और चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। उनके जिगरी दोस्त धर्मेंद्र ने अपने फार्म हॉउस से ट्वीट करके उनको हौसला दिया। उन्होंने लिखा - अमित, जल्दी ठीक हो जाओगे। वहीं, हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा- मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं अमित जी, और मुझे विश्वास है कि हम सबकी दुआओं से आप सुरक्षित लौट आओगे। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनमें से कुछ को वे मात दे चुके हैं। वहीं, कुछ से वे अब भी जूझ रहे हैं। उन्हें हेपेटाइटिस-बी हुआ था, जिसके चलते उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो गया। वे टीबी को मात दे चुके हैं, लेकिन अस्थमा जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अमिताभ किन-किन बीमारियां ने पीड़ित है, डालते है उनपर एक नजर...

1983 में आई फिल्म 'कुली' के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन में अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए थे। अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। उन्हें खून चढ़ाने के लिए आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट्ठा किया गया था। इस दौरान हुई लापरवाही से एक हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून उनको चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद वे भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे।
'कुली' के दौरान अमिताभ को मिली चोट बेहद खतरनाक थी। कुछ साल पहले उनके पेट में प्रॉब्लम हुई थी। डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन नाम की इस बीमारी को ठीक करने के लिए अमिताभ ने सर्जरी करवाई थी। इसके चलते उनके पेट में तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।
अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेपेटाइटिस-बी के इफेक्शन ने उनके लिवर पर क्या असर डाला है? यह बात उन्हें करीब 18 साल बाद तब पता चली, जब साल में उन्होंने रूटीन चेकअप कराया। उनका लिवर बुरी तरह संक्रमित है और लिवर सिरोसिस हो गया है। और नतीजा यह रहा है कि 2012 में लिवर का 75 फीसदी संक्रमित हिस्सा काटकर अलग किया गया। बिग-बी अब 25 फीसदी लिवर के साथ जी रहे हैं।
अमिताभ को अस्थमा की बीमारी भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि साल 2000 में उन्हें टीबी डिटेक्ट हुआ था। हालांकि उन्होंने समय रहते दवा ली और एकदम ठीक हो गए।
बिग बी ने कहा था कि अगर यह बीमारी उन्हें हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है। बिग बी ने यह भी कहा था कि अगर टीबी का रोगी दवा में कोई कोताही न बरते तो वह आराम से काम कर सकता है।
नानावटी अस्पताल में अमिताभ अक्टूबर में भर्ती हुए थे। हालांकि, जब मीडिया में यह खबर वायरल हुई तो वे नाराज हो गए थे। इसे लेकर अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां किया था। उन्होंने लिखा था- कृपया पेशेवर दस्तावेजों के नियम-कायदों को न तोड़ें। बीमार होना और इलाज कराना गोपनीय व्यक्तिगत अधिकार है।
नानावटी के डॉक्टर ने बताया अमिताभ-अभिषेक दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं। रात में वो ठीक से सोए, सुबह नाश्ता किया. शरीर के सभी वाइटल ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के फैन्स से लेकर बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने लिखा- अमित जी आपके स्वास्थ्य में जल्द सुधार की कामना करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।