- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिश्ते पर बोले अनिल कपूर, बात-बात में कही दी ये बड़ी बात
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिश्ते पर बोले अनिल कपूर, बात-बात में कही दी ये बड़ी बात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, अनिल कपूर इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे, जहां उन्हें कुछ जवाब देने थे। इस दौरान उनके मुंह से टाइगर और दिशा के बारे में कुछ बात निकल गई।
शो में कपिल, अनिल कपूर से पूछते हैं कि वो कौन-सा एक्टर या एक्ट्रेस हैं, जिसके किचन में जाकर आप उनके खाने की रेसेपी चुराना चाहेंगे। इस पर अनिल जवाब में टाइगर श्रॉफ का नाम लेते हैं और आगे कहते हैं कि 'वो जब दिशा पाटनी के साथ काम कर रहे थे तो उन्होंने सोचा कि टाइगर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला।'
'पर दिशा जी के साथ मैं काम कर चुका हूं। इतना कहने के तुरंत बाद अनिल अपनी कही हुई बात पर कवर अप करते हुए कहा कि टाइगर और दिशा की अच्छी दोस्ती है और उन्होंने एक्ट्रेस की ही डायट ली।'
इस दौरान अनिल ने कई और मजेदार बातें भी की और कहा कि 'वो कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग को अपनी तरफ लाना चाहेंगे।' इसके साथ ही जब कपिल ने एक्टर से वार्डरोब चुराने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वो अमिताभ बच्चन का वार्डरोब चुराना चाहेंगे।
अनिल कहते हैं कि 'वो अमिताभ बच्चन के सारे कपड़े चुरा लेना चाहेंगे हैं।' इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि 'इतने सालों से हिंदुस्तान के महान कलाकार हैं तो उनके पास पता नहीं कितने कपड़े होंगे।'
बहरहाल, अगर दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की बात की जाए तो वो दोनों साथ में मालदीव वेकेशन पर गए हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी तस्वीरें मालदीव से थीं। इसके अलावा दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था।
वहीं, दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' में नजर आएंगी। इसके साथ ही अनिल कपूर इन दिनों AK Vs AK को लेकर काफी चर्चा में हैं।