- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रहीं Ankita Lokhande, कभी ब्वॉयफ्रेंड के लिए दांव पर लगा दिया था करियर
शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रहीं Ankita Lokhande, कभी ब्वॉयफ्रेंड के लिए दांव पर लगा दिया था करियर
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rista) की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 37 साल की हो गई हैं। 19 दिसंबर, 1984 को इंदौर में पैदा हुईं अंकिता लोखंडे ने 5 दिन पहले ही ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की है। अंकिता ने 14 दिसंबर को विक्की जैन (Vicky Jain) संग सात फेरे लिए। शादी के बाद अंकिता का ये पहला बर्थडे है। उनके पति ने पत्नी के लिए आधी रात को ग्रैंड पार्टी दी। बता दें कि अंकिता लोखंडे कभी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को डेट करती थीं। सुशांत की मौत के बाद अंकिता अंदर तक टूट गई थीं। सुशांत की मौत से टूट गई थीं अंकिता..
- FB
- TW
- Linkdin
)
अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं सुशांत को आखिरी बार देखना चाहती थी लेकिन ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मैं चाहकर भी सुशांत को अंतिम विदाई देने नहीं जा सकी। मैं जानती थी कि अगर मैं सुशांत को उस हाल में देख लेती तो वो पल जिंदगी भर नहीं भुला पाती।
अंकिता ने ये भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या नहीं की है। वो बेहद मजबूत शख्स थे। एक दिन हम लोग किसी के सुसाइड के बारे में बात कर रहे थे तो सुशांत ने मुझसे कहा था, अगर मेरे दिमाग में ऐसे ख्याल आए तो मैं 15 मिनट में खुद को ठीक कर सकता हूं।
अंकिता ने बताया था कि सुशांत अपने ख्वाबों को एक डायरी में नोट करते थे। अगले पांच साल का प्लान तैयार रखते थे कि आगे उन्हें क्या करना है। पांच साल बाद वो उन सपनों को पूरा कर चुके होते थे। उन्हें डिप्रेशन में और बाइपोलर कहना तो सरासर गलत है।
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंकिता बेहद इमोशनल लड़की है और सुशांत के लिए वो अपने करियर को भी छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो पीक पर थी। टीवी पर उसका अच्छा नाम था और उसे फिल्में भी मिलने लगी थीं। जिस दिन सुशांत ने ये आत्मघाती कदम उठाया उस दिन मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की ही हुई।
पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुरू हुई लव कैमिस्ट्री को कोई भुला नहीं सकता है। इनकी लव कैमिस्ट्री कब रील लाइफ से रियल में बदल जाएगी ये किसी को भी नहीं पता था। सुशांत ने अंकिता को नेशनल टीवी पर सेरआम प्रपोज किया था।
करीब 6 साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक चलता रहा, लेकिन फिर अचानक से दोनों की अलग होने की खबरों ने फैंस को चौंका दिया। ब्रेकअप के पीछे की वजह में कहा जाता है कि सुशांत सिंह ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद वे जीवन मे आगे बढ़ना चाहते थे। इसलिए वो जल्दबादी में शादी जैसा फैसला नहीं करना चाहते थे।
इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि अंकिता-सुशांत के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा टाइम नहीं स्पेंड कर पा रहे थे। हालांकि, अभी तक दोनों में किसी ने भी ब्रेकअप के पीछे की वजह को लेकर कुछ भी नहीं बोला है। ब्रेकअप के बाद हुए एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था कि वो सुशांत को बिना वजह के प्यार करती हैं।
ये भी पढ़ें-
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram