- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नसीरुद्दीन के 'जोकर' वाले कमेंट पर भड़के अनुपम खेर, 'गुलफाम साब' को दिया करारा जवाब
नसीरुद्दीन के 'जोकर' वाले कमेंट पर भड़के अनुपम खेर, 'गुलफाम साब' को दिया करारा जवाब
मुंबई। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर को 'क्लाउन' (जोकर) कहते हुए उन्हें सीरियस न लेने की बात कही थी। इस पर अब खुद अनुपम खेर ने पलटवार करते हुए नसीरुद्दीन शाह को करारा जवाब दिया है। अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम! वो मुझसे बड़े हैं, उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मैं हमेशा से उनकी कला की इज्जत करता आया हूं और करता रहूंगा। पर कभी- कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत जरूरी होता। ये है मेरा जवाब। जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब। 🙏 pic.twitter.com/M4vb8RjGjj— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 22, 2020
15

अनुपम खेर ने ऐसे दिया नसीर को जवाब : अनुपम खेर ने वीडियो में कहा- जनाब नसीरुद्दीन साब! मेरे बारे में आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं क्लाउन (जोकर) हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए। मैं साइकोफैन हूं, ये मेरे खून में है वगैरह वगैरह...। इस तारीफ के लिए शुक्रिया। पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता।
25
अनुपम खेर ने आगे कहा, हालांकि मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की। आपको भला-बुरा नहीं कहा। पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी, इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद फ्रस्ट्रेशन (कुंठा) में गुजारी है।
35
अनुपन ने आगे कहा- अगर आप दिलीप कुमार साहब को, अमिताभ बच्चन साहब को, राजेश खन्ना साहब को शाहरुख खान को, विराट कोहली को क्रिटिसाइज (आलोचना) कर सकते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि मैं भी इन्हीं लोगों के साथ हूं।
45
अनुपम ने नसीर को जवाब देते हुए कहा- और इनमें से किसी ने भी आपके स्टेटमेंट को सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि ये आप नहीं, बल्कि बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते आए हैं, उनकी वजह से क्या सही है और क्या गलत है आपको इसका अंतर ही पता नहीं लगता।
55
मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं। भगवान आपको खुश रखे। आपका शुभचिंतक अनुपम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos