- Home
- Entertianment
- Bollywood
- प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में अनुष्का शर्मा ने बताई बच्चे को लेकर क्या है आगे की प्लानिंग, जानें
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में अनुष्का शर्मा ने बताई बच्चे को लेकर क्या है आगे की प्लानिंग, जानें
- FB
- TW
- Linkdin
अनुष्का शर्मा ने कहा कि 'एक तरह से ये पैनडेमिक यानी की कोरोना वायरस अजीब तरह का उनके लिए आशीर्वाद साबित हुआ। विराट पूरे वक्त उनके साथ थे और वो अपनी प्रेग्नेंसी को एक सीक्रेट बनाए रख पाईं। इसकी वजह वो कोरोना को मानती हैं।'
एक्ट्रेस ने भी कहा कि 'वो पति विराट के साथ सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक जाने के लिए निकला करती थीं। कोई सड़कों पर नहीं होता था तो इस वजह से उन्हं कोई रोकने और टोकने वाला नहीं था।'
इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने ये भी बताया कि 'वो प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में 'बुलबुल' के प्रमोशन के दौरान एक जूम कॉल पर थीं, जब उन्हें अचानक से असहज महसूस हुआ। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'उन्होंने तुरंत ही वीडियो कॉल कट की और अपने भाई कर्णेश को मैसेज किया, जो कि तब उस कॉन्फ्रेंस में था।'
अनुष्का शर्मा ने कहा कि 'अगर इस दौरान वो किसी स्टूडियो या सेट पर होतीं तो सभी को तब पता चल गया होता।' एक्ट्रेस ने बताया कि 'लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खुद को एक जेंडर न्यूट्रल नर्सरी डिजाइन करने में व्यस्त रखा है।'
अनुष्का शर्मा ने कहा कि 'वो इन बातों में यकीन नहीं रखती हैं कि लड़कों को ब्लू और लड़कियों को पिंत पहनना चाहिए। उनकी नर्सरी में हर तरह के रंग हैं।' एक्ट्रेस ने भी बताया कि 'उनकी नर्सरी की थीम जानवरों पर आधारित है।'
एक्ट्रेस ने अपने और विराट की पसंद और नापसंद को लेकर कहा कि 'दोनों को जानवर पसंद है और वो चाहते हैं कि उनके बच्चे में भी बॉन्ड हो। वो उनकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा हैं और वो मानते हैं कि बच्चों को दया और साथ में रहना सिखा सकते हैं।'