- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अनुष्का विराट ने करीना सैफ के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, गर्लफ्रेंड के साथ दिखे वरुण धवन भी
अनुष्का विराट ने करीना सैफ के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, गर्लफ्रेंड के साथ दिखे वरुण धवन भी
| Published : Jan 01 2020, 09:48 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:23 PM IST
अनुष्का विराट ने करीना सैफ के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, गर्लफ्रेंड के साथ दिखे वरुण धवन भी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
इनके साथ ही वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ भी दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में इनके बीच शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है।
25
बता दें, सैफ अली खान, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, विराट कोहली और नताशा दलाल ने स्विटजरलैंड में न्यू ईयर का वेलकम किया।
35
इससे पहले इनकी स्विटजरलैंड से फोटोज सामने आई थी। इस दौरान भी वरुण, सैफ और करीना साथ में देखे गए थे। इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा वन पीस ड्रेस में और विराट कोहली ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं।
45
वहीं, वरण धवन ब्लैक सूट और गर्लफ्रेंड नताशा शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। इसके अलावा करीना गाउन में नजर आ रही हैं।
55
अगर अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। वहीं, वरुण जल्द 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आने वाले हैं।