- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बेपनाह मोहब्बत के साथ शुरू हुई थी अरबाज-मलाइका की लव स्टोरी, फिर इस गलती ने खत्म कर दिया रिश्ता
बेपनाह मोहब्बत के साथ शुरू हुई थी अरबाज-मलाइका की लव स्टोरी, फिर इस गलती ने खत्म कर दिया रिश्ता
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 4 अगस्त, 1967 में पुणे में हुआ था। अरबाज बतौर एक्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि, वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने 1996 में फिल्म दरार से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ जूही चावला लीड रोल में थी। इस फिल्म के लिए अरबाज को फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड दिया गया था। वैसे, अरबाज अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनके और मलाइका अरोड़ा की रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से ही खबरें बी-टाउन की सुर्खियों में रही है। हालांकि, बात दोनों की लव स्टोरी की करें तो ये किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जितनी फेमस इनकी शादी रही उतना ही तलाक भी चर्चा का विषय रहा था। फिलहाल तो दोनों दी अपनी-अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

मलाइका-अरबाज की लव स्टोरी 1993 में शुरू हुई थी। उस वक्त मलाइका एक पॉपुलर वीजे और मॉडल थीं।
दोनों की मुलाकात एक कॉफी ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। शादी से पहले पांच साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था।
मलाइका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था और अंदर अहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
अरबाज एक मुस्लिम परिवार से हैं जबकि मलाइका पंजाबी खानदान से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में इन दोनों की शादी को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या दोनों निकाह करेंगे या हिंदू विवाह के अनुसार शादी करेंगे। लेकिन दोनों ने 12 दिसंबर, 1998 को क्रिश्चियन वेडिंग करके हर किसी को हैरान कर दिया था।
दोनों ने मुंबई के एक रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिश्चियन स्टाइल से शादी की थी। इस दौरान मलाइका ने फेमस फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था।
मलाइका-अरबाज ने 1998 में पहले चर्च में शादी की और फिर निकाह किया। शादी के चार साल बाद दोनों के बेटे अरहान ने 2002 में जन्म लिया।
शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज से तलाक लेने का फैसला किया और दोनों का 2017 में तलाक हो गया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज को सट्टा लगाने की आदत थी और तब तक वो 3 करोड़ रुपए हार चुके थे। एक बार आईपीएल में सट्टेबाजी की लिस्ट में अरबाज का नाम भी सामने आया था। अरबाज की इस आदत से तंग आकर एक्ट्रेस ने तलाक लेने का फैसला लिया।
अरबाज ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में अपना दर्द शेयर किया था। उन्होंने कहा था- अपनी शादी को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हो पाया, पर ठीक है।
मलाइका ने टूटे रिश्ते और नए रिश्तों के लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था- जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन ये असंभव नहीं है।
मलाइका ने तलाक के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।