- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Asha Bhosle birthday: आशा भोंसले और लता मंगेशकर दोस्त थी या दुश्मन, सेक्रेटरी ने लूट ली थी घर की सुख शांति
Asha Bhosle birthday: आशा भोंसले और लता मंगेशकर दोस्त थी या दुश्मन, सेक्रेटरी ने लूट ली थी घर की सुख शांति
- FB
- TW
- Linkdin
जानी मानी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) दुनिया को अलविदा कह चुकी है। उन्होंने 6 फरवरी 2022 को मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वहीं इसका सबसे ज्यादा दुख बहन आशा भोंसले को हुआ था।
समाज में ज्यादातर लोग नेगेटिव न्यूज़ को सबसे पहले जानना चाहते हैं। यही वजह है कि मीडिया भी ऐसी खबरों की तलाश में जुटा रहता है। वहीं आशा भोसले को लेकर तो कई विवाद हैं।
लता मंगेशकर और आशा भौंसले को लेकर हमेशा उनमें तनातनी की बातें की जाती रही हैं। वहीं सच तो ये है कि आशा के पीछे लता मंगेशकर ने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी, दरअसल स्कूल में अपनी छोटी बहन आशा को अपने साथ लाने की अनुमति टीचर नहीं देते थे। इस वजह से उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया था।
लता और आशा के बीच मनमुटाव जरूर हुआ था, इसकी वजह पारिवारिक थी, दरअसल मात्र 16 साल की उम्र में आशा भोंसले ने परिवार की इच्छा के खिलाफ लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव भोंसले से शादी कर ली थी । इससे लता बेहद खफा हो गईं थी। कुछ समय तो दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर तनातनी बनी हुई थी।
इसके अलावा कई बार सूत्रों के हवाले से आशा और लता के बीच विवाद की खबरें आती रहीं, लेकिन दोनों ने कभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया ।
आशा भोसले ने एक बार अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ तनाव- विवाद की अफवाहों के बारे में खुलकर बात की थी। आशा भोसले ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "वह मेरी बहन और मेरी फेवरेट सिंगर हैं।
लता मंगेशकर और आशा भोंसले दोनों ने लगभग एक ही समय में भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री कदम रखा था। दोनों ने सुपहहिट फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है। लता मंगेशकर और आशा भोंसले ने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए प्रोफेशनल गायन शुरू किया।
आशा भोसले ने 1943 में अपने करियर की शुरुआत की और अपनी बहुमुखी प्रतिभा और आवाज की रेंज के लिए जानी जाती थीं। वे उम्र के इस पड़ाव में भी अपने सुरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती है।
उन्होंने जिस तरह के गाने गाए, वे एक-दूसरे से बहुत अलग थे। आरडी बर्मन द्वारा लता को दिए जाने वाले गानों के बारे में मुंबई मिरर से बात करते हुए, आशा ने कहा, “वह दीदी (लता मंगेशकर) को सभी मीठे, रोमांटिक गाने देते थे और हर बार जब वह मुझे बुलाते थे तो वह उस आवाज़ के साथ प्रयोग करने के लिए कहते थे।
साल 1933 में आशा भोंसले का जन्म हुआ था,वही मात्र 10 साल की उम्र में साल 1943 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा और आवाज की रेंज के लिए जानी जाती थीं।
उन्होंने लगभग 60 से 70 वर्षों तक अपनी आवाज़ का जादू बरकरार रखा है। उन्होंने हिंदी के अलावा 20 से अधिक भारतीय भाषाओं में 12,000 से अधिक गाने गाए हैं।
ये भी पढ़ें
Brahmastra से पोन्नियन सेल्वन 1 तक, वो 9 फिल्में जो है सबसे महंगी, इन 2 का बजट सुन चकरा जाए दिमाग
Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS