- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आशीष विद्यार्थी सच में डूब रहे थे डायरेक्टर को लगा एक्टिंग कर रहे हैं, फिल्मों में सबसे अधिक बार मिली मौत
आशीष विद्यार्थी सच में डूब रहे थे डायरेक्टर को लगा एक्टिंग कर रहे हैं, फिल्मों में सबसे अधिक बार मिली मौत
- FB
- TW
- Linkdin
विद्यार्थी ने हिंदी में तो चुनिंदा फिल्में ही कीं हैं वहीं उन्होंने तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और बंग्ला भाषा में भी कई मूवी में एक्टिंट की है। ज्यादातर फिल्मों में विद्यार्थी ने खलनायककी भूमिका अदा की है। आशीष ने कन्नड़ फिल्म 'आनंद' से डेब्यू किया था।
हिंदी फिल्मों की बात करें तो आशीष विद्यार्थी ने कहो ना प्यार है, बाजी, नाजायज, बिच्छू, जोरू का गुलाम, जीत, भाई, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, जानवर,दौड़, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, वास्तव, बादल, रिफ्यूजी, एक और एक ग्यारह, एलओसी कारगिल, रक्तचरित्र, बर्फी, राजकुमार, हैदर, बिच्छू, जोरू का गुलाम, जाल, किस्मत, शिकार, जिम्मी, अलीगढ़ और बेगम जान जैसी दर्जनों फिल्मों में जानदार एक्टिंग से दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर किया है।
आशीष के नाम पर एक अनोखाा रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में सबसे अधिक बार मौत मिली है। शायद ये सुनकर आप चौंक गए हों, तो हम आपको बता दें कि वो ऐसे एक्टर खलनायक हैं जो फिल्मों में सबसे अधिक बार मरा है।
फिल्मों में अक्सर बुराई की हार औऱ अच्छाई की जीत होते दिखाई जाती है। फिल्म का विलेन आखिर हार जाता है, हीरो की जीत से फिल्म का दीएंड होता है। वहीं खलनायक को पुलिस औऱ कानून के हवाले कर दिया जाता है।
वहीं जिन फिल्मों में विलेन ज्यादा घातक दिखाया जाता है, वहां उसकी मौत ही दिखाई जाती है। जिससे वह भविष्य में कभी नायक के लिए खतरा ना बने। विद्यार्थी भी अपनी फिल्मों में बहुत क्रूर विलेन दिखाए गए हैं। उन्हें 182 फिल्मों में मौत दी गई है, ये एक रिकॉर्ड भी है।
आशीष विद्यार्थी के साथ एक अजीबोगरीब किस्सा भी जुड़ा हुआ है। दरअसल एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें वो पानी में डूबने लगे थे। चारों तरफ भीड़ और डायरेक्टर यही समझ रहे थे कि वो डूबने की एक्टिंग कर रहे हैं। जबकि वो वाकई में डूब रहे थे।
आशीष विद्यार्थी को डूबता देख कुछ पुलिस वालों को संदेह हो गया था। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने शूटिंग की परवाह किए बिना पानी में कूदकर उनकी जान बचाई थी।