- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जिससे भी की मोहब्बत उसी ने दिया धोखा, फिर शादी की पर 1 वजह से इस एक्ट्रेस ने मां नहीं बनने का लिया फैसला
जिससे भी की मोहब्बत उसी ने दिया धोखा, फिर शादी की पर 1 वजह से इस एक्ट्रेस ने मां नहीं बनने का लिया फैसला
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि आयशा ने 1991 में आई फिल्म कर्बान से सलमान खान के साथ डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही थी और उन्हें बॉलीवुड में पहचाना भी जाने लगा था। इसके बाद मंसूर खान के डायरेक्शन में बनी जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान के अपॉजिट दिखाई दीं।
48 साल की आयशा ने कुछ दिनों पहले ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे। आयशा ने बताया था कि उन्होंने कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था इसलिए वो नॉर्मल लाइफ चाहती थीं और उन्होंने इसे एन्जॉय भी किया। उनका मानना है कि बॉलीवुड से दूर रहने का उनका फैसला सही था।
मां न बनने के फैसले पर आयशा ने कहा था- मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं बच्चे नहीं चाहती थी। मैं अपने काम और सोशल वर्क में बहुत समय और एनर्जी इस्तेमाल करती हूं और मैं खुश हूं कि पूरे परिवार ने मेरे इस फैसले को स्वीकार किया।
आयशा ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा था कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्होंने उनके फैसले का समर्थन किया। बता दें कि आयशा ने 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशि से शादी की थी।
आयशा ने उन फिल्मों के बारे में भी बताया जिसे उन्होंने पहले रिजेक्ट तो कर दिया मगर बाद में उसका अफसोस भी रहा। उन्होंने कहा था- ऐसी कई फिल्में हैं जो मैंने नहीं की। बिजी शेड्यूल के कारण मैंने मणरत्नम की रोजा छोड़ दी थी और उसका मुझे आज भी अफसोस है। वहीं, फिल्म प्रेम कैदी इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें मेकर्स बिकनी में दिखाना चाहते थे।
फिल्म खिलाड़ी जबरदस्त हिट हुई और अक्षय-आयशा रातोंरात स्टार बन गए। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आईं। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी नजर आने लगी थी। कुछ समय तक दोनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और ब्रेकअप हो गया।
बता दें कि आयशा का अफेयर अरमान कोहली के साथ भी लंबा चला। अरमान की वजह से उन्होंने फिल्में तक साइन करना कम कर दिया था। लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। आयाशा का नाम नाना पाटेकर के साथ खूब चर्चा में रहा।
आयशा फिल्मों से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही हैं, हालांकि इसके बावजूद करोड़ों रुपए कमा रही हैं। आयशा फिल्में छोड़ने के बाद बिजनेस की दुनिया में आ गई, जहां नाम के साथ-साथ पैसे भी कमा रही हैं। आज आयशा करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है।
इन दिनों वे एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं, जिसका नाम सैमरॉक डेवलेपर्स है, ये उन्होंने अपने पति समीर वाशी के साथ मिलकर शुरू की थी। इस कंपनी के जरिए वह मुंबई से लेकर गुजरात में कई आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट बना चुकी हैं। इसके साथ ही उनका गोवा में भी एक रिसॉर्ट चलता है, मुंबई में भी अनंता नाम से उनका स्पा बिजनेस है।