- Home
- Entertainment
- Bollywood
- खुद से 21 साल बड़े नाना पाटेकर के साथ 90's की इस एक्ट्रेस ने दिए थे बेहद बोल्ड Scenes
खुद से 21 साल बड़े नाना पाटेकर के साथ 90's की इस एक्ट्रेस ने दिए थे बेहद बोल्ड Scenes
मुंबई। 90 के दशक की कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अब फिल्मों से दूर हैं। इनमें मीनाक्षी शेषाद्रि, रंभा, किमी काटकर समेत कई नाम हैं। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं आयशा जुल्का। आयशा (Ayesha Julka) आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीनियस' में नजर आई थीं। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने मां का रोल निभाया था। आयश जुल्का ने 1990 में बॉलीवुड मूवी 'कुर्बान' से करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान (Salman Khan) थे। वैसे, आयशा उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने खुद से 21 साल बड़े नाना पाटेकर (Nana Patekar) के साथ एक फिल्म में बेहद बोल्ड सीन दिए थे।

इस फिल्म में आयशा ने नाना के साथ दिए बोल्ड सीन :
करियर शुरू करने के करीब 13 साल बाद यानी 2003 में आयशा जुल्का ने नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'आंच' में काफी बोल्ड सीन्स किए थे। बताया जाता है कि आयशा और नाना पाटेकर लिव इन रिलेशन में भी रहे हैं। बाद में नाना के बुरे बर्ताव के चलते आयशा ने ये रिश्ता खत्म कर दिया था।
मनीषा कोइराला ने नाना-आयशा को रंगेहाथ पकड़ा :
इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जाता है कि एक बार मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर को आयशा जुल्का के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद मनीषा ने ना सिर्फ नाना को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि आयशा को भी काफी लताड़ लगाई थी।
22 साल बड़े मिथुन की गर्लफ्रेंड रहीं आयशा :
अपने करियर के ढलान पर आयशा जुल्का की जोड़ी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ बनी थी। मिथुन उम्र में आयशा से 22 साल बड़े हैं। दोनों ने 'दलाल' (1993) में काम किया और इनका अफेयर शुरु हो गया।
बिन बताए फिल्माए 'दलाल' के कई बोल्ड सीन :
फिल्म दलाल के डबल मीनिंग गानों और बोल्ड सीन को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सीज हुई थी। यहां तक कि आयशा जुल्का ने आरोप लगाया था कि कई सीन उनकी जानकारी के बिना ही बॉडी डबल को लेकर फिल्माए गए। यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था।
आयशा जुल्का ने बिजनेसमैन से की शादी :
आयशा ने साल 2003 में बिजनेस मैन समीर वाशी से शादी कर अपना घर बसा लिया। आज आयशा एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। उनके हसबैंड समीर वाशी एक कंस्ट्रक्शन टायकून हैं, जिनके साथ आयशा कंस्ट्रक्शन (SamRock), स्पा (Anantaa) और अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन (Additions) जैसे कई बिजनेस संभाल रही हैं।
इस वजह से नहीं हैं आयशा जुल्का के बच्चे :
कुछ महीनों पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आयशा ने बताया था कि उनके बच्चे क्यों नहीं हैं। आयशा के मुताबिक, मेरे बच्चे नहीं है क्योंकि मैं उन्हें नहीं चाहती थी। मैं बहुत सारा वक्त और एनर्जी अपने काम और समाज की सेवा में लगाती हूं। मैं खुश हूं कि मुझे समीर जैसा पार्टनर मिला। उन्होंने मुझ पर किसी तरह का दवाब नहीं बनाया और मेरे फैसले का सम्मान किया।
आयशा ने करीब 55 फिल्मों में किया काम :
आयशा ने 11 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'कैसे कैसे लोग' (1983) से अपना करियर शुरू किया था। साल 2010 तक फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली आयशा जुल्का ने अपने करियर में करीब 55 फिल्मों में काम किया। इनमें कुर्बान, खिलाड़ी, 'जो जीता वही सिकंदर', दलाल, 'बलमा', 'रंग' और 'वक्त हमारा है' प्रमुख हैं।
साउथ फिल्म में भी आयशा ने किया काम :
आयशा जुल्का ने तेलुगु फिल्म 'नेति सिद्धार्थ' और जय में भी काम किया है। इसके अलावा वो कन्नड़ मूवी जैकपॉट में भी नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने हाय मेरी जान, माशूक, कोहरा, मेहरबान, संग्राम, दिल की बाजी, ब्रह्मा, मुकद्दर, विश्वविधाता, दंडनायक, बारूद, फूल और आग, कोहराम, रन, सोचा ना था, उमराव जान और जननी में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।