- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दर-दर की ठोकरे खाने के बाद जब मायूस बॉबी देओल डूब गए शराब में, पापा को देख ऐसे रिएक्ट करते थे बेटे
दर-दर की ठोकरे खाने के बाद जब मायूस बॉबी देओल डूब गए शराब में, पापा को देख ऐसे रिएक्ट करते थे बेटे
- FB
- TW
- Linkdin
बॉबी ने बताया था- जब मैंने एक दिन अपने बच्चों की आंखों में देखा कि पापा सारा दिन घर में ही रहते हैं। यही बात मैंने अपनी मां और वाइफ की आंखों में देखी। तो सोचने लगा कि मैं कहां गलत था। फिर मुझे अहसास हुआ कि मेरे अंदर कुछ बदल गया।
इतना ही नहीं नौबत तो यहां तक आ गई थी कि बॉबी दिल्ली के नाइट क्लब में DJ तक बन गए थे। ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें फाइनेंशियली काफी मदद की थी।
उन्होंने बताया था- मैं इंतजार नहीं कर सकता था कि कोई आए और मेरी जिंदगी को बदले। मैंने सोचा कि मुझे खुद पर काम करना होगा। फिर मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। मैं पिछले दो तीन साल से काफी व्यस्त हूं। इसके बाद सलमान खान ने मुझे फिल्म रेस 3 का ऑफर दिया। तभी से बिजी हो गया हूं।
बॉबी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म धर्मवीर से की थी। 1977 में आई इस फिल्म में बॉबी के पिता धर्मेंद्र ने धर्मवीर का लीड किरदार निभाया था। उस दौरान बॉबी महज 8 साल के थे।
डेब्यू फिल्म बरसात के बाद बैक-टू-बैक बॉबी गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, दिल्लगी, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं। शुरुआती कुछ फिल्मों के बाद से ही बॉबी के काम को नापसंद किया जाने लगा, और उन्हें फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे।
एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि सलमान खान ने उन्हें कमबैक करने में मदद की थी। वो सलमान खान से सीसीएल (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) के दौरान मिले थे। वहां सलमान ने उनसे कहा कि दाढ़ी क्यों बढ़ाई है, हर किसी की जिंदगी में मुश्किल समय आता है, लेकिन इससे हार मानकर गिव अप नहीं करना चाहिए। इसके बाद सलमान ने बॉबी को कॉल किया और उन्हें रेस 3 फिल्म का ऑफर मिल गया।
2018 में रिलीज हुई फिल्म रेस 3 एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वे यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल 4 में नजर आए। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉबी को ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा मिला।
बॉबी के लिए 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम फायदे का सौदा साबित हुई। इस वेब सीरीज में वो लीड रोल में थे। वेब सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ये वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। इसका सेकेंड सीजन भी काफी चर्चा में रहा।