- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अक्षय कुमार से कंगना तक, भाई-भतीजावाद के बाद भी हिट हुए ये 11 स्टार्स, अपने दम पर बनाया मुकाम
अक्षय कुमार से कंगना तक, भाई-भतीजावाद के बाद भी हिट हुए ये 11 स्टार्स, अपने दम पर बनाया मुकाम
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार का भी कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, उन्होंने भी भाई-भतीजावाद होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में एंट्री की। उन्होंने 'डांसर' (1991), 'मिस्टर बॉन्ड' (1992), 'खिलाड़ी' (1992), 'मोहरा' (1994), 'इक्के पे इक्का' (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी'(1996), 'संघर्ष' (1999), 'हेराफेरी' (2000), 'अजनबी' (2001), 'आवारा पागल दीवाना' (2002), 'एतराज' (2004), 'वेलकम' (2007), 'हाउसफुल' (2010), 'बेबी' (2015), 'ब्रदर्स' (2015), टॉयलेट: एक प्रेमकथा (2017), पैडमैन, मिशन मंगल, केसरी, गुड न्यूज सहित कई फिल्मों में काम किया है।
शाहरुख भी बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड के किंग खान बने। उन्होंने दीवाना, बाजीगर, डर, करन-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कोयला, परदेस, कुछ कुछ होता है, बादशाह, जोश, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, चलते-चलते, कल हो न हो, वीर-जारा, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, माय नेम इज खान, डॉन 2, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और डियर जिंदगी जैसी हिट फिल्में कीं।
दीपिका ने ओम शांति ओम, बचना ऐ हसीनों, लव आज कल, हाउसफुल, आरक्षण, कॉकटेल, रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पीकू, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
जॉन ने जिस्म, धूम, गरम मसाला, दोस्ताना, फोर्स, शूटआउट एट वडाला, वेलकम बैक, फोर्स 2, परमाणु, सत्यमेव जयते और बाटला हाउस जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
प्रियंका ने अंदाज, ऐतराज, वक्त, कृष, फैशन, दोस्ताना, कमीने, डॉन 2, बर्फी, कृष 3, दिल धड़कने दो और बाजीराव मस्तानी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
कंगना रनोट ने बॉलीवुड में 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा कंगना ने 'वो लम्हे' (2006), 'फैशन' (2008), 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010), 'तनु वेड्स मनु' (2011), 'कृष -3' (2013), 'क्वीन' (2014) सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।
नवाज ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, किक, बदलापुर, रमन राघव, मॉम, फ्रीकी अली और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम किया है।
अनुष्का ने रब ने बना दी जोड़ी, लेडीज वर्सेज रिक्की बहल, जब तक है जान, पीके, दिल धड़कने दो, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, संजू और सुई धागा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
राजकुमार ने रागिनी एमएमएस, काई पो छे, बरेली की बर्फी, शादी में जरूर आना और स्त्री जैसी फिल्मों में काम किया है।
शिल्पा ने बाजीगर, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, गैम्बलर, छोटे सरकार, धड़कन, इंडियन, गर्व, लाइफ इन मेट्रो जैसी फिल्मों में काम किया है।
रणदीप ने साहेब बीवी और गैंगस्टर, जन्नत 2, कॉकटेल, किक, सरबजीत, बागी 2 और लव आज कल 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।