'भाग मिल्खा भाग' समेत ये 5 फिल्में पाकिस्तान में हो चुकी हैं बैन
मुंबई. मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान तिममिला उठा है। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समेत कई समोझौतों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा भारतीय फिल्मों पर भी पाकिस्तान में बैन लगा दिया है। ये पहली बार नहीं है जब भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज होने से रोक लगाई है। उसे केवल भारत के साथ ओछी हरकत करने का बहाना चहिए होता है। पहले वो फिल्मों के कंटेंट को लेकर मूवीज को रिलीज होने पर रोक लगाता था। अब 370 की आड़ में फिल्म रिलीज पर बैन लगाया है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिनकी पाकिस्तान में रिलीज पर बैन लगा है। उनमें से पांच बैन फिल्मों के बारे में बताते हैं...
16

भारत के 'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' की रिलीज पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने फिल्म की रिलीज पर ये कहकर बैन लगा दिया था कि इससे पाक में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। बता दें, मूवी में दिखाया गया है कि अब्दुल खालिक को मिल्खा सिंह ने हराया था, जो कि एशिया के सबसे तेज दौड़ने वाले रनर कहलाते थे। लेकिन उन्हें मिल्खा सिंह हराया था।
26
इमरान हाशमी, विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म डर्टी पिक्चर को भारत में A सर्टिफिकेट देकर रिलीज किया गया था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे वल्गर और बोल्ड फिल्म बताकर पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। बता दें, ये मूवी साउथ एक्ट्रेस सिरेन सिल्क स्मिथा के जीवन पर आधारित थी।
36
सलमान खान का बोला बाला देश में ही नहीं बल्कि भारत में भी जबरदस्त है। लेकिन उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' के पाकिस्तान में रिलीज होने पर रोक लगा दी गई थी। क्योंकि मूवी में भारतीय रॉज और पाक के आईएसआई एजेंसी की कहानी को दिखाया गया था।
46
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'मुल्क' को पाकिस्तान द्वारा रिलीज के पहले ही बैन कर दिया गया था। 'मुल्क' में एक मुस्लिम परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसे आतंकवादी होने के शक में गिरफ्तार कर लिया जाता है। हालांकि बाद में वो निर्दोष साबित भी होता है।
56
इसके अलावा पाकिस्तान में अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म राजी को भी विवादित कंटेंट बताकर रिलीज करने से रोक लगा दी थी।
66
साउथ सुपरस्टार धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल स्टारर फिल्म रांझना को पाकिस्तान में रिलीज होने से इसलिए रोक दी गई थी क्योंकि इसमें मुस्लिम लड़की और हिंदू सिख लड़के के बीचे लव स्टोरी को दिखाया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos