- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Box Office Report : कांतारा ने 'मिली', 'फोन भूत' का किया बुरा हाल, रामसेतु दौड़ से बाहर
Box Office Report : कांतारा ने 'मिली', 'फोन भूत' का किया बुरा हाल, रामसेतु दौड़ से बाहर
एंटरटेनमेंट डेस्क, Box Office Report : किसी भी नई मूवी के लिए बॉक्स ऑफिस पर 'मंडे टेस्ट' को पार करना कठिन भी होता है, ये बेहद जरूरी भी होता है, दरअसल मंडे के दिन फिल्म की सफलता का अनुमान लगाया जाता है। एक्सपर्ट ओपिनियन के मुताबिक, एक फिल्म को अपने पहले सोमवार कलेक्शन के रूप में अपने बजट का एक फिक्स परसेंट जरुर हासिल करना चाहिए। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ 'फोन भूत' और 'मिली' दोनों ही मूवी सोमवार टेस्ट में फेल हो गई हैं। इस बीच 'कांतारा' अभी भी थिएटर में जमी हुई है,हलांकि इसके कलेक्शंस में भी कमी आई है। देखें सनडे और मनडे के आंकड़े....

नई रिलीज़ के लिए सोमवार बॉक्स ऑफिस पर सबसे अहम दिनों में गिना जाता है । हालांकि वीकएंड फिल्मों के लिए बेहतर कलेक्शन का वादा करता है, प्रत्येक फिल्म को अपना मंडे टेस्ट (फिल्म रिलीज के प्रथम मनडे) को पास करना होता है, जिससे यह तय होता है कि फिल्म सफल होगी या नहीं।
वहीं वीकएंड कलेक्शन में लगातार उछाल के बाद, कैटरीना कैफ-स्टारर 'फोन भूत' मनडे टेस्ट पास नही कर पाई है । वहीं, जाह्नवी कपूर की 'मिली', जिसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे, वह भी इसमें असफल रही।
इस बीच सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के कलेक्शन में भी कमी आई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के कलेक्शन में 65 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। बावजूद इसके इस फिल्म का कलेक्शन हाल ही में रिलीज हुई 'मिली', 'फोन भूत' और 'राम सेतु' के कलेक्शन से अधिक है।
मिली, Mili : जाह्नवी कपूर और सनी कौशल स्टारर 'मिली' बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल मचाने में नाकाम रही है। फिल्म ने वीकेंड पर सिर्फ 1.76 करोड़ रुपये कमाए है ।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म मिली अपने मंडे टेस्ट में भी फेल हो गई है, क्योंकि चौथे दिन (पहले सोमवार) को इसने केवल 35 लाख रुपये ही कमाए हैं । इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.11 करोड़ रुपये हो गया है।
फोन भूत, Phone Bhoot : कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है । फिल्म ने पहले दिन 2.05 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की।
इस बीच चौथे दिन यानि पहले सोमवार को इसने 1.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बिजनेस 9.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
राम सेतु, Ram Setu : अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म 'राम सेतु' बॉक्स ऑफिस पर सबसे बुरी स्थिति में है। फिल्म अब तक अपने बजट का 50 फीसदी भी नहीं कमा पाई है। वहीं, सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में 59.51 फीसदी की और गिरावट आई है।
राम सेतु ने रविवार को 2.05 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाला 'राम सेतु' सोमवार को घटकर 0.83 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 71.63 करोड़ रुपये हो गया है।
कांतारा, Kantara : सोमवार को 'मिली', 'फोन भूत' और 'राम सेतु' के कलेक्शन ही नहीं, बल्कि 'कांतारा' के बिजनेस में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने रविवार को जहां 7.66 करोड़ रुपये की कमाई की है।
वहीं सोमवार को कांतारा फिल्म के कारोबार में 65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 39वें दिन 2.67 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें-
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू
रणबीर या आलिया किसकी तरह दिखती है बेटी, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा, खुश होकर कही ये
साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।