- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Box Office: 1900 करोड़ में बनी अवतार 2 की एडवांस बुकिंग कर देगी हैरान, दृश्यम 2, सलाम वेंकी का देखें कलेक्शन
Box Office: 1900 करोड़ में बनी अवतार 2 की एडवांस बुकिंग कर देगी हैरान, दृश्यम 2, सलाम वेंकी का देखें कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, Avatar 2 Drishyam 2 Salaam Venky Vijayanand Box Office report। बॉलीवुड फिल्में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं। भूल भुलैया 2, ब्रम्हास्त्र के बाद दृश्यम 2 ने भी बॉक्स ऑफिस को गुलज़ार रखा है। साउथ इंडस्ट्री की आरआरआर, पीएस1, विक्रम, कांतारा ( RRR, PS1, Vikram, Kantara ) ने तो हिंदी बेल्ट में ताबड़तोड़ कमाई की है, वहीं अब हॉलीवुड की फिल्म अवतार 2 ने दृश्यम 2, सलाम वेंकी, विजयानंद की चिंता बढ़ा दी है। हॉलीवुड की सबसे बड़े बजट की फिल्मों में शुमार 'अवतार' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' शुक्रवार 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े आपको हैरान कर सकते हैं....
इस समय पूरी दुनिया में सबसे चर्चित मूवी अवतार 2 है। इसको लेकर भारत में भी दीवानगी देखी जा रही है। वहीं दृश्यम 2 और सलाम वेंकी के बीच मुकाबले में काजोल पर पति अजय देवगन भारी पड़े हैं। इस बीच साउथ इंडस्ट्री की 'विजयानंद' भी बहुत ज्यादा दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई है। देश के कुछ रीज़न में ये फिल्म औसत प्रदर्शन कर रही है। देखिए बुधवार को इन फिल्मों का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन....
अवतार: द वे ऑफ वॉटर
'अवतार: दे वे ऑफ वॉटर' कल यानि 16 दिसंबर को पूरे भारत में रिलीज होगी। जेम्स कैमरून की फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इस फ्रेंचाइजी की पहली मूवी साल 2009 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही 'अवतार' के सीक्वल का लोग इंतज़ार कर रहे हैं।
भारत के लोग भी इस मूवी के लिए बेचैन हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ने अमादा है। इंडिया में 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के रिलीज़ डेट की एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।
इस फिल्म के 16 दिंसबर 2022 की एडवांस बुकिंग तकरीबन 13.50 करोड़ रुपये हो चुकी है। 1900 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी को देखने के लिए लोग टिकिट खिड़की पर टूट पड़े हैं।
अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल की फिल्मों की बात करें तो बीते एक महीने में दृश्यम 2 की धुआंधार कमाई जारी है। इस फिल्म ' ने बीते दिन बुधवार को भी बॉक्सऑफिस पर अपना जलवा दिखाया है। वहीं काजोल की 'सलाम वेंकी' ने कमज़ोर शुरुआत की थी, हालांकि ये अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है।
'दृश्यम 2'
अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू की फिल्म 'दृश्यम 2' सुपरहिट हो चुकी है। चार हफ्ते बीतने के बाद भी ये मूवी अभी भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है । इसने अपने चौथे बुधवार को 1.50 करोड़ रुपये ( शुरुआती आंकड़े) का कारोबार किया है।
ये मूवी अब तक 214.43 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस मूवी का सस्पेंस और अजय देवगन एंड फैमिली का अपनी बात पर अड़े रहना लोगों को पसंद आ रहा है। अवतार 2 आने के बाद 'दृश्यम 2' कितने दिन टिकेगी ये कह पाना अभी मुश्किल है।
सलाम वेंकी
अजय देवगन की वाइफ और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल की सलाम वेंकी का थिएटर में प्रदर्शन जारी है। काजोल ने इस मूवी में इमोशनल किरदार निभाया है। दमदार एक्टिंग के बावजूद ये मूवी दर्शकों को बॉक्सऑफिस तक नहीं खींच पा रही है।
बुधवार 14 दिसंबर के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सलाम वेंकी फिल्म का कलेक्शन 25 लाख रुपये ही हुआ है। हालंकि क्रिटिक्स ने इस पर बेहतरीन रिव्यू दिया था।
विजयानंद
साउथ सिनेमा की मूवी विजयानंद पिछले हफ्ते रिलीज हुई है। ये मूवी साउथ के लिविंग लीजेंड विजय संकेश्वर की लाइफ पर बेस्ड है। 'विजयानंद' मूवी को लेकर दर्शकों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया है।
बुधवार को इस मूवी की कमाई पहले से भी कम रही है। 'विजयानंद' ने बुधवार को मात्र 15 लाख रुपये ही कमाए हैं।
ये भी पढ़ें-
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।