- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Fact Check: फटी जींस में CM की बेटी बता जिस एक्ट्रेस की तस्वीर हो रही वायरल, सामने आया उसका सच
Fact Check: फटी जींस में CM की बेटी बता जिस एक्ट्रेस की तस्वीर हो रही वायरल, सामने आया उसका सच
- FB
- TW
- Linkdin
चित्राशी रावत की फोटो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि जब खुद सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी एक्ट्रेस है और वो जींस पहनती है। इसलिए वो दूसरी महिलाओं के कपड़ों पर ज्ञान न दें।
हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान चित्राशी ने कहा- मेरी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मैं फटी जीन्स में नजर आ रही हूं और मुझे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है, जो कि गलत है।
चित्राशी रावत ने आगे कहा, ये सच है कि मेरे पापा का नाम भी तीर्थ सिंह रावत है। लेकिन उत्तराखंड के सीएम की बेटी बताकर मेरी तस्वीरें वायरल करने वालों ने इतनी पड़ताल भी नहीं की कि आखिर सच्चाई क्या है। दरअसल, चित्राशी के पापा का नाम भी तीरथ सिंह होने की वजह से ये सारा कन्फ्यूजन हुआ।
चित्राशी रावत फिल्म एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ स्टेट हॉकी टीम की प्लेयर भी रह चुकी हैं। वो मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। चित्राशी को लोग फिल्म 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला के रूप में जानते हैं। 29 नवंबर 1989 को देहरादून में पैदा हुईं चित्राशी ने 'फैशन', 'लक', 'तेरे नाल इश्क हो गया', 'रैम्बो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के सीएम बने तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर घूम रही हैं, क्या ये सब सही है। ये कैसे संस्कार हैं। बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है।
इस बयान के बाद अमिताभ की नातिन नव्या नवेली समेत कई सेलेब्स ने रिप्लाई दिया था। नव्या नवेली ने कहा था- हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए। यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है। नव्या ने पोस्ट के बाद अपनी एक फटी जीन्स में फोटो भी शेयर की। फोटो पर लिखा- मैं अपनी फटी जीन्स पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी...शुक्रिया।
वहीं नव्या नवेली की नानी जया बच्चन ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए कहा- ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए फिर बयान देना चाहिए। आप आज के ज़माने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ो से डिसाइड करेंगे। ये एक घटिया सोच है तो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बढ़ावा देती है।
नव्या के अलावा सिंगर सोना मोहपात्रा ने खुद की दो फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं यहां नमी और गर्मी के कारण जीन्स नहीं पहनती हूं लेकिन मैं फटी जीन्स और टी-शर्ट से खुश हूं। उन्होंने हैशटैग करके लिखा जो लड़कियां इंडिया में रिप्ड जीन्स पहनती हैं उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। हम गौरवशाली भूमि कोणार्क, खजुराहो, मोढ़ेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष से हैं।
एक्ट्रेस गुल पनाग ने सीएम रावत को जवाब देते हुए ट्विटर पर रिप्ड जीन्स पहने हुए एक फोटो शेयर की। उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- रिप्ड जीन्स बाहर निकालो। गुल पनाग के इस ट्वीट पर एक फैंस ने लिखा- ये काफी कंफर्टेबल होती है? इस पर गुल पनाग ने जवाब दिया- ये 11 साल पुरानी जींस है। इसलिए खराब हो गई। नहीं-नहीं फट गई। गुल पनाग के साथ कई महिला यूजर्स रिप्ड जींस में अपनी फोटोज ट्विटर पर शेयर कर रही हैं।