- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या आपने देखा है पंकज त्रिपाठी का यह स्टाइल? रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन भी हो जाएंगे फेल
क्या आपने देखा है पंकज त्रिपाठी का यह स्टाइल? रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन भी हो जाएंगे फेल
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को हाल ही में फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया है। अपने बेहतरीन अभिनय से आज वे पूरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। न सिर्फ थिएटर बल्कि ओटीटी पर भी वे लगातार कमाल का अभिनय कर रहे हैं। कभी वे 'मिर्जापुर' के कालीन भैया बनकर सभी को डराते हैं तो कभी 'क्रिमिनल जस्टिस' के वकील माधव मिश्रा बनकर सबको हंसाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस को पंकज का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। दरअसल, पंकज ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है जो वायरल है। देखें इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें...

पंकज इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेहद स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। यह तस्वीरें हाल ही में एक मैगजीन के लिए करवाए गए फोटोशूट की हैं। इन तस्वीरों में 45 वर्षीय पंकज इतने स्टाइलिश लग रहे हैं कि उनके आगे आज के युवा एक्टर्स भी फेल हैं।
तस्वीरों में पंकज का स्वैग देखते ही बनता है। इस फोटोशूट के लिए उन्होंने कहीं ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है तो कहीं वे चिल मूड में पूल साइड आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।
पंकज ने यह फोटोशूट एक फिल्म मैगजीन के लिए करवाया है। पंकज ने खुद इस कवर फोटोशूट को अपनी जीवन के संघर्ष, प्यार, दर्द और उम्मीद को डेडीकेट किया है। इसके लिए उनकी स्टाइलिंग विक्टर रॉबिनसन ने की।
उनके फैंस को भी उनका यह स्टाइलिश फोटोशूट बेहद पसंद आया और वे भी पंकज की इन तस्वीरों पर कमेंट करने से खुद को रोक न सके। एक यूजर ने कमेंट किया, 'कालीन भैया का तो जलवा है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे दादा सुपरस्टार'। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'भैया का अंदाज सबसे निराला।'
बता दें कि पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 3 (Criminal Justice 3) और फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' को लेकर चर्चा में हैं।
ये भी पढ़िए...
सेट पर चाय बेचने वाले के सवाल से हिल गए थे हिरानी, रोज जब तक एक सीन क्रिएट न हो नहीं लौटते थे घर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।