- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सरेआम रणवीर की इस हरकत पर भड़क गई थीं दीपिका, फटकार लगाते हुए कहा था- तू कैमरे के सामने मेरे साथ ऐसा करेगा
सरेआम रणवीर की इस हरकत पर भड़क गई थीं दीपिका, फटकार लगाते हुए कहा था- तू कैमरे के सामने मेरे साथ ऐसा करेगा
- FB
- TW
- Linkdin
दीपिका एकदम भड़क गई थी: रणवीर
बकौल रणवीर, "मैंने कैमरे के सामने पहली बार जब दीपिका को बहुत टाइट हग दिया तो उसने बोला तू कैमरे के आगे ऐसे मेरे को हग करेगा क्या? उस टाइम पे वह एकदम भड़क गई थी।"
रिश्ते की सबसे अच्छा पहलू भी शेयर किया
रणवीर ने इस दौरान दीपिका और अपने रिश्ते के सबसे अच्छे पहलू पर भी बात की। उन्होंने कहा, "शादी को चार साल हो गए हैं। लेकिन हमेशा ताज़गी महसूस होती है। वह कभी मीठी है तो कभी तीखी भी है। लेकिन मेरे लिए वह दोनों और सबकुछ है। मुझे लगता है कि वह मेरी प्रेमिका, सबसे अच्छी दोस्त है, और जो मेरे साथ हुई, वह सबसे अच्छी बात है।"
परिवार कब बढ़ा रहे हैं?
जब रणवीर से पूछा गया कि वे परिवार कब बढ़ा रहे हैं तो उन्होंने कहा, "जब दीपिका कान्स से आ जाए, तब उससे ही पूछ लेना।" बता दें कि सोमवार सुबह दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के बाद मुंबई लौट आई हैं।
10 साल से साथ हैं रणवीर-दीपिका
बात रणवीर और दीपिका के रिश्ते की करें तो वे करीब 10 साल से साथ हैं। उनका अफेयर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला : राम लीला' के सेट पर शुरू हुआ था। दीपिका ने फिल्मफेयर से हुई एक बातचीत में कहा था, "जब 2012 में रणवीर से मेरी मुलाक़ात हुई तो मैंने उनसे कहा था कि मुझे अहसास हो रहा कि हमारे बीच कुछ तो कनेक्शन है।"
2018 में की शादी
रणवीर और दीपिका ने अक्टूबर 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की। उनकी शादी की रस्में कोंकणी हिंदू रिवाज और सिख आनंद कारज के अंतर्गत हुई थीं।
रणवीर-दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका को एक साथ पिछली बार 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म '83' में देखा गया था। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में 'जयेशभाई ज़ोरदार' में नजर आए रणवीर सिंह की अगली फ़िल्में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'सर्कस' और तमिल फिल्म 'अन्नियन' की हिंदी रीमेक हैं। दीपिका शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' और ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' के साथ-साथ 'द इंटर्न' और 'प्रोजेक्ट के' में भी दिखाई देंगी।
और पढ़ें...
Sidhu Moose Wala की तरह ही हुई थी पंजाब के इस 28 साल के सिंगर की हत्या, उम्र, वजह, तरीका, सब एक जैसा