- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस बड़ी वजह के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं 84 साल के धर्मेंद्र, खुद किया था खुलासा
इस बड़ी वजह के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं 84 साल के धर्मेंद्र, खुद किया था खुलासा
मुंबई. धर्मेन्द्र 84 साल के हो गए हैं। 8 दिसंबर, 1935 को नसराली, लुधियाना (पंजाब) में जन्मे धर्मेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में ताबड़तोड़ एक्शन करने वाले धर्मेंद्र रियल लाइफ में बेहद इमोशनल हैं। आपको बता दें कि धर्मेंद्र अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए नहीं कि वे बूढ़े हो गए हैं, बल्कि इसलिए कि धर्मेंद्र को अपनी मां की बहुत याद आती है। 5 साल पहले अपने जन्मदिन से ठीक पहले एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था- "जब मुझे जन्म देने वाली ही इस दुनिया में नहीं है तो फिर किस बात का जन्मदिन मनाऊं।"
| Published : Dec 08 2019, 11:36 AM IST
इस बड़ी वजह के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं 84 साल के धर्मेंद्र, खुद किया था खुलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
जानकारों का कहना है कि धर्मेंद्र अपने साथ पिता का दिया एक खत साथ रखते हैं और हर सुबह उसे चूमकर माथे से लगाते हैं। वे कहते हैं, "मैं बहुत इमोशनल हूं। मैं अपने माता-पिता के बगैर जन्मदिन नहीं मना सकता। मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे एक अच्छा इंसान बनने में मदद करें। मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं औरों को खुश रख सकूं। मैं लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं।"
25
धर्मेंद्र के मुताबिक, जब वो एक्टर नहीं बने थे तो कॉलेज टाइम में जालंधर के संत सिनेमा में फिल्में देखने जाया करते थे। यहीं फिल्में देख-देखकर हीरो बनने की इच्छा जागी।
35
धर्मेंद्र ने 1958 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू किया था। अपने करियर में धर्मेन्द्र ने करीब 270 फिल्मों में काम किया है।
45
एक्टर बनने के सपने के बारे में धर्मेंद्र कहते हैं, "मैं एक स्कूल टीचर का बेटा था, जिसकी यह इच्छा थी कि वह एक्टर बने। मैं सिर्फ एक फिएट कार, एक फ्लैट और खुद को फिल्मों के पोस्टर में देखना चाहता था और आज नाइजीरिया और ट्यूनीशिया से भी फैंस मुझे बुलाते हैं।"
55
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ अपने मन की बातें शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र ने मुंबई के पास लोनावला में अपना एक शानदार फॉर्महाउस बना रखा है। वे फैमिली की बजाए अपना ज्यादातर समय इसी फॉर्महाउस पर बिताना पसंद करते हैं।