- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 84 साल के धर्मेंद्र को सता रही ये बात, दुखी होकर बोले ये हमारे कर्मों का फल है, सभी लोग सबक ले लो
84 साल के धर्मेंद्र को सता रही ये बात, दुखी होकर बोले ये हमारे कर्मों का फल है, सभी लोग सबक ले लो
| Published : Apr 11 2020, 04:58 PM IST / Updated: Apr 14 2020, 10:02 AM IST
84 साल के धर्मेंद्र को सता रही ये बात, दुखी होकर बोले ये हमारे कर्मों का फल है, सभी लोग सबक ले लो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेहग दुखी नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से काफी दुखी है और उन्होंने वीडियो में इसी का जिक्र किया है।
26
धर्मेंद्र ने कहा- आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों। ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये घड़ी कभी नहीं आती है।
36
उन्होंने कहा- आज मैं काफी दुखी हूं अपने लिए, बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए। अभी भी इससे सबक ले लो और इंसानियत के लिए एक हो जाओ।
46
धर्मेंद्र ने कोरोनावायरस को इंसान के बुरे कर्मों का फल बताया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- एक नेक इंसान होकर जिंदगी को जियो, मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी।
56
वैसे आपको बता दें कि इस उम्र में भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। फिल्मों से दूर धर्मेंद्र का ज्यादातर वक्त लोनावला के फॉर्महाउस पर गुजरता है। वे यहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनका ये फॉर्महाउस 100 एकड़ में फैला है।
66
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, "मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल उगाते हैं। फार्म हाउस पर मेरी कुछ भैंसें भी हैं।"