- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेंद्र की वजह से बन पाई थी 'शोले' में जय-वीरू की जोड़ी, जया चाहती थीं बसंती का रोल, खास है वजह
धर्मेंद्र की वजह से बन पाई थी 'शोले' में जय-वीरू की जोड़ी, जया चाहती थीं बसंती का रोल, खास है वजह
मुंबई. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' सदाबहार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का हर किरदार अमर है। इनके किरदार आज भी लोगों के जहन में है। साथ ही इसमें जय के किरदार में अमिताभ और वीरू के रोल में धर्मेंद्र ने दोस्ती की मिसाल पेश की थी। लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी धर्मेंद्र की वजह से बन पाई थी। इसमें अमिताभ को कास्ट किए जाने के पीछे धर्मेंद्र का बहुत बड़ा हाथ रहा था। इस बात का जिक्र खुद बिग बी ने एक अवॉर्ड शो के दौरान किया था। अब उसी वीडियो को धर्मेंद्र ने ट्वीट किया है।

सालों पहले आईफा अवॉर्ड शो के दौरान जब अमिताभ अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंचे तो उन्होंने फिल्म 'शोले' में अपनी कास्टिंग को लेकर धर्मेंद्र का शुक्रिया अदा किया था। बिग बी ने कहा था कि 'धरम जी की बहुत अच्छी और दिल को छू लेने वाला गुण ये है कि वो एक बेहद शानदार दोस्त और इंसान हैं, जिनेस आपकी मुलाकात हो।'
अमिताभ आगे कहते हैं कि 'मैं हम दोनों का एक गहरा राज आप लोगों के साथ शेयर करना चाहूंगा... अगर धरम जी नहीं होते तो शायद ही मैं शोले में उनके साथ काम कर पाता...उन्होंने ही शोले के लिए मेरे नाम का प्रस्ताव रखा था और उन्हीं के बार-बार कहने की वजह से रमेश सिप्पी जी ने मुझे फिल्म में लिया... मैं आपका हमेशा के लिए आभारी हूं धरम जी।'
'शोले' में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी ने जो कमाल किया है वो सालों तक भुलाया नहीं जा सकता है। रील लाइफ में दोस्ती की ये जोड़ी आज रियल लाइफ में कई लोगों के लिए उदाहरण है।
वहीं, फिल्म में हेमा मालिनी ने बसंती का बेहतरीन किरदार निभाया था, पर इस किरदार को जया बच्चन निभाना चाहती थीं। कॉफी विद करण शो में जया ने इसका खुलासा किया था। उन्होंने बसंती के किरदार को करने के इंटरेस्ट के पीछे धर्मेंद्र को अपनी वजह बताई थी।
दरअसल, 2007 में करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में जया और हेमा मालिनी ने शिरकत की थी। इस दौरान जया ने कहा था कि 'उन्हें बसंती का रोल करना था क्योंकि वो धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। उन्हें वो ग्रीक गॉड की तरह दिखते थे।'
जया का ये कहना एक तरह से सच भी है, अगर धर्मेंद्र की पुरानी फिल्मों और तस्वीरों को देखा जाए तो उन्हें देखकर आप भी तारीफ करने से नहीं रुक पाएंगे।
46 साल पहले आई यह फिल्म का हर सीन आज भी लोगों के जहन में ताजा है। साथ ही फिल्म की दोनों जोड़ियां आज रियल लाइफ पार्टनर्स हैं। दोनों को जब भी मौका मिलता है तो वो अपनी दोस्ती को जरूर पेश करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।