- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Dil To Pagal Hai : इस डर के चलते फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं करिश्मा, ये 4 एक्ट्रेस भी ठुकरा चुकी थीं
Dil To Pagal Hai : इस डर के चलते फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं करिश्मा, ये 4 एक्ट्रेस भी ठुकरा चुकी थीं
- FB
- TW
- Linkdin
करिश्मा कपूर के मुताबिक, वो इस फिल्म में सिर्फ इस वजह से काम नहीं करना चाहती थीं क्योंकि इसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) उनके साथ थीं। हालांकि, बाद में डायरेक्टर यश चोपड़ा के कई बार मनाने के बाद वे फाइनली इस मूवी में काम करने को राजी हुई थीं। फिल्म में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड भी मिला था।
करिश्मा कपूर के मुताबिक, इस फिल्म को करने से पहले मैं काफी घबरा रही थी। दरअसल, घबराहट की वजह कुछ और नहीं बल्कि माधुरी थीं। बहुत सारे एक्टर्स ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने की वजह से इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था। माधुरी बेहतरीन डांसर हैं और उनके साथ डांस परफॉर्म करना किसी के लिए भी आसान नहीं था।
करिश्मा कपूर के मुताबिक, पहले मैं भी इस रोल को करने से बच कर रही थी और साफ कह दिया था कि माधुरी दीक्षित के सामने डांस परफॉर्म करना मेरे बस की बात नहीं है। इसके बाद यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई। फिर भी मैं काफी डरी हुई थी।
करिश्मा के मुताबिक, फिर मेरी मां ने मुझे कहा कि तुम्हें ये चैलेंज एक्सेप्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुम माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हो और तुम्हें ये हर हाल में करना चाहिए। तुम बस मेहनत करो और देखना तुम्हारी चौतरफा तारीफ होगी। इसके बाद मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई थी।
करिश्मा ने माधुरी और शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा था कि दोनों मेरे परफॉर्मेंस के लिए बहुत सपोर्टिव थे और उनकी मदद से ही ये सब हो पाया। बता दें कि करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बता दें कि ‘निशा’ का रोल करिश्मा कपूर से पहले जूही चावला, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और काजोल सहित चार एक्ट्रेस को ऑफर किया गया था। हालांकि, इन सभी ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। मनीषा कोइराला ने कुछ निजी कारणों से इस ऑफर को ठुकराया था। बाद में उन्होंने स्वीकार किया था कि इस रोल को ठुकराना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।
‘दिल तो पागल है’ में कैमियो करने वाले अक्षय कुमार ‘अजय’ के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। यश चोपड़ा अक्षय कुमार की जगह पहले जैकी श्रॉफ को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने अक्षय को बाद में चुना क्योंकि वो उम्र में जैकी श्रॉफ से छोटे थे।
फिल्म का टाइटल 'दिल तो पागल है' डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं था। शुरुआत में, उन्होंने इसका नाम 'मैंने तो मोहब्बत कर ली' रखने की सोची थी। कुछ समय बाद तक इसी टाइटल के साथ फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ाई गई। हालांकि, बाद में इस फिल्म का टाइटल दिल तो पागल है फाइनल हुआ था।
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह ने 100 धुनें तैयार की थीं, जिनमें से यश चोपड़ा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए केवल 9 को सिलेक्ट किया था। उत्तम सिंह को इस फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार करने में 2 साल से ज्यादा का समय लगा था। हालांकि, उनकी मेहनत रंग लाई और फिल्म का म्यूजिक आज भी हिट है।
ये भी पढ़ें -
भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर
KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात
जेल से रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं हुए Aryan Khan, यहां रहेंगे बंद, पालन करने होंगे ये 3 सख्त रूल
आखिर क्यों Katrina Kaif ने Vicky Kaushal संग शादी को लेकर साध रखी है चुप्पी, क्या ये एक्टर है वजह