आग से खेलती दिखी 'दिलबर गर्ल', बोली- खौफ पहली बार मेरे चेहरे पर दिखा
'दिलबर-दिलबर' गाने से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नोरा फतेही का गाना 'साकी साकी' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है।
| Updated : Aug 01 2019, 06:25 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
)
मुंबई। 'दिलबर-दिलबर' गाने से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नोरा फतेही का गाना 'साकी साकी' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। फिल्म 'बाटला हाउस' के इस गाने में नोरा फतेही के डांसिंग अंदाज को भी काफी पसंद किया जा रहा है। नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर साकी-साकी गाने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फायर डांस करती नजर आ रही हैं। नोरा फतेही ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ''साकी-साकी गाने की शूटिंग से पहले का दिन। मेरे पास फायर डांस सीखने के लिए बस दो दिन थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहली बार इस डांस को करने का खौफ मेरे चेहरे पर साफ दिख रहा है। मेरी धड़कनें तेज थीं और मैं पसीने से भीगी हुई थी। मेरे पास ये आर्ट सीखने की बहादुरी नहीं थी लेकिन मुझे सिखाने वाले आर्टिस्ट की वजह से ये संभव हो सका. मैं कभी नहीं कहती हूं कि नहीं हो सकता है। हमेशा कहती हूं मैं करूंगी।''
23
नोरा फतेही 'बिग बॉस' के सीजन 9 से पॉपुलर हुई थीं। इसके बाद कई फिल्मों में उन्होंने आइटम डांस किए। फिल्म 'सत्यमेव जयते में 'दिलबर' गाने को लेकर भी नोरा की काफी तारीफ हुई। फिलहाल नोरा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में बिजी हैं।
33
कौन हैं नोरा फतेही... नोरा फतेही मोरक्कन मूल की एक्ट्रेस हैं। साल 2014 में डायरेक्टर कमल सदाना की फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' और 'मिस्टर एक्स' में नजर आ चुकी हैं।