- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: अब यादों में दिलीप कुमार, अमिताभ से धर्मेन्द्र तक..देखें सेलेब्स के साथ ट्रेजडी किंग का अंदाज
PHOTOS: अब यादों में दिलीप कुमार, अमिताभ से धर्मेन्द्र तक..देखें सेलेब्स के साथ ट्रेजडी किंग का अंदाज
मुंबई। बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। दिलीप साहब के निधन पर अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेन्द्र तक तमाम हस्तियों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि दिलीप कुमार ऐसी शख्सियत थे कि एक बार उनसे कोई मिल लेता तो वो उनका मुरीद हो जाता था। दिलीप कुमार पर्दे पर न सिर्फ अपनी डायलॉग डिलिवरी के लिए मशहूर थे बल्कि उन्हें निजी जिंदगी में भी बेबाकी के लिए पहचाना जाता था। हालांकि, अब दिलीप साहब सिर्फ यादों में रह गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ देखिए ट्रेजडी किंग की कुछ यादगार तस्वीरें।

अमिताभ बच्चन से बेहद गर्मजोशी के साथ मिलते दिलीप कुमार। दूसरी ओर धर्मेन्द्र के साथ दिलीप साहब।
दिलीप कुमार को राखी बांधती लता मंगेशकर।
अमिताभ बच्चन के साथ दिलीप कुमार। दूसरी ओर राज कपूर के गाल खींचते दिलीप साहब।
दिलीप कुमार की प्लेट से खाना खाते देव आनंद।
जब सनी देओल को दिलीप कुमार ने यूं किया दुलार।
दिलीप कुमार के गले में हाथ डाले हुए देव आनंद।
शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेन्द्र के साथ एक इवेंट के दौरान दिलीप साहब।
सलमान खान और गोविंदा के साथ एक इवेंट में दिलीप कुमार।
रेखा के साथ दिलीप कुमार का अंदाज।
अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा से कुछ यूं मिले थे दिलीप साहब।
धर्मेन्द्र को दुलारते दिलीप कुमार।
मधुबाला के साथ दिलीप कुमार की जोड़ी मुगल-ए-आजम में काफी पसंद की गई थी।
वैजयंती माला के साथ दिलीप कुमार।
माधुरी दीक्षित और पत्नी सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार।
आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ एक इवेंट में दिलीप साहब।
शाहरुख खान के साथ दिलीप कुमार।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।