- Home
- Entertianment
- Bollywood
- नानी डिंपल के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करता है अक्षय कुमार का बेटा, कद-काठी में पापा जैसे हैं 18 साल के आरव
नानी डिंपल के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करता है अक्षय कुमार का बेटा, कद-काठी में पापा जैसे हैं 18 साल के आरव
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि आरव भी अपने पापा की तरह स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं, जिसके चलते उनकी कद-काठी अपने पापा की तरह ही है। अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आरव को अभी एक्टिंग में आने का कोई शौक नहीं है। अगर आरव कभी फ्यूचर में एक्टिंग में आना भी चाहेगा तो उसे खुद ही मेहनत करनी होगी।
आरव की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। कुछ साल पहले वो श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ पार्टी को लेकर चर्चा में थे। इसके अलावा, उनकी कुछ सेल्फीज मीडिया में वायरल हुई थीं, जिनमें वे अपनी फीमेल फ्रेंड्स से गले मिलते और उन्हें Kiss करते दिखाई दे रहे थे।
साल, 2017 में भी आरव को एक लड़की के साथ पीवीआर के बाहर साथ में देखा गया। दोनों शायद फिल्म देखकर बाहर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही आरव और उनकी दोस्त की नजर कैमरों पर पड़ी तो वो अपना मुंह छिपाने लगे थे।
आरव न सिर्फ देखने में हैंडसम हैं बल्कि वे अक्षय की तरह ही मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। यानी वो पापा की तरह बेहतरीन एक्शन हीरो बन सकते हैं। 14 साल की उम्र में ही आरव ने फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी।
आरव अभी महज 18 साल के ही हैं लेकिन हर कोई उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेताब है। हालांकि अभी उनके डेब्यू को लेकर कोई खास खबरें नहीं है। आरव का जन्म सितंबर, 2002 में हुआ है।
फरवरी 2016 में अक्षय ने बेटे आरव की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी उनके कान खींचते नजर आए थे। अक्षय ने फोटो के साथ लिखा था, "एक पिता की जिंदगी का प्राउड मोमेंट, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे का कान खींचें और उसे कहें कि वह एक अच्छा बच्चा है।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद आरव आगे की पढ़ाई इंग्लैंड से कर रहे हैं।