- Home
- Entertainment
- Bollywood
- डायरेक्टर की पार्टी में भाभी के साथ पोज देता नजर आया आयुष्मान का भाई, PHOTOS
डायरेक्टर की पार्टी में भाभी के साथ पोज देता नजर आया आयुष्मान का भाई, PHOTOS
मुंबई. 'धड़क' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक शशांक खेतान आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे से पहले गुरुवार को शशांक ने अपने घर पर छोटे से प्री-बर्थडे बैश का आयोजन किया था। इसमें उनके दोस्तों और बॉलीवुड स्टार्स समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।
19

इस दौरान पार्टी में आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, अपारशक्ति खुराना, जाह्नवी कपूर, करण जौहर, ताहिरा कश्यप, अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स शामिल थे।
29
पार्टी में आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भाभी ताहिरा कश्यप के साथ जमकर पोज देते दिखे। इस दौरान दोनों के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला।
39
शशांक खेतान का केक काटते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें सभी स्टार्स जमकर मस्ती कर रहे हैं और जयकारे के स्टाइल में उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।
49
कूल अंदाज में नजर आईं जाह्नवी कपूर।
59
पार्टी में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथथ पहुंचे वरुण धवन।
69
पार्टी में अकेले ही दिखे अर्जुन कपूर।
79
आयुष्मान खुराना ने पार्टी में की मस्ती।
89
पार्टी सेलेब्स ने की जमकर मस्ती।
99
केक काटते हुए शशांक खेतान।
Latest Videos