- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तो क्या इस तरह इशारों-इशारों में मांगा था सेलेब्स ने ड्रग्स, दीपिका पादुकोण ने ऐसे रखी थी डिमांड
तो क्या इस तरह इशारों-इशारों में मांगा था सेलेब्स ने ड्रग्स, दीपिका पादुकोण ने ऐसे रखी थी डिमांड
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में वायरल हुई चैट सबसे चौंकाने वाला और सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का है। इस चैट में डी दीपिका कथित तौर पर किसी 'के' नाम के व्यक्ति से माल 'हैश' की मांग कर रही हैं।
दीपिका करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है' इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां, लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं। इसके बाद करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं। इस पर दीपिका कहती हैं - 'यस, प्लीज' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।'
सुशांत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया शाह (Jaya Shah) की एक N नाम के शख्स से चैट वायरल हो रही है। इस चैट में नम्रता का नाम तो नहीं दिखाई दे रहा लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) हो सकती हैं।
इसमें N कहती हैं तुमनें मुझसे वादा किया था कि मुझे अच्छा MD(ड्रग्स) बॉम्बे में दोगी और हम साथ में पार्टी करेंगे। N जवाब देती हैं - जब में दोबारा आऊँगी। N- मुझे सच मे एक ब्रेक की जरूरत है। J-तुम मुझे एक पेडलर बना रही हो। फिर J कहती हैं - फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है।
सुशांत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया शाह की एक और चैट वायरल हो रही है, जिसमें वह किसी S नाम के शख्स से बात कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हो सकती हैं।
दूसरी वायरल चैट में J की S नाम से चैट दिखाई दे रही है। J कहती हैं कि - जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो, मैं नीचे आऊँगी और तुम्हें दूंगी। J- हेलो...मैं आज CBD ऑइल जिंदल के साथ भेज रही हूं। जिसपर S कहती हैं - हेययय.. थैंक यू। J- जया स्माइल देती है। S- सुनो, मैं अभी भी SLB सेमिलना चाहती हूं।
इससे पहले सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह (Shweta Singh)ने भी रिया (Rhea Chakraborty) का एक चैट वायरल किया था, जिसमें वह ड्रग्स को लेकर बातचीत करती दिखाई दे रही थी।
श्वेता ने जो चैट का स्क्रीन शार्ट शेयर किया था, उसमें रिया सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी और शोविक से बात कर रही है। इसमें वह डूबी यानी गांजे की सिगरेट की मांग कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ये चैट 30 जुलाई का है।
रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की वॉट्सऐप चैट वायरल भी वायरल हुई थी। ये चैट आठ जून की है। चैट से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रिया खुद ही सुशांत से अलग होकर गई थीं।
इसमें रिया ने महेश भट्ट से कहा, 'आयशा अब भारी दिल और राहत की सांस के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी आखिरी कॉल आंखें खोलनी वाली थी। आप मेरे एंजेल हैं। आप तब भी मेरे साथ थे, आज भी मेरे साथ हैं।' इस पर महेश भट्ट ने जवाब देते हुए कहा कि अब पीछे मुड़ कर मत देखना।