- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पत्नी को खुशी-खुशी फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, लेकिन पर्दे पर देख लिया कुछ ऐसा कि भड़क उठीं परवीन
पत्नी को खुशी-खुशी फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, लेकिन पर्दे पर देख लिया कुछ ऐसा कि भड़क उठीं परवीन
- FB
- TW
- Linkdin
इमरान हाशमी ने कॉफी विद करण में बताया कि मैं उसे अपनी एक रोमांटिक फिल्म दिखाने ले गया था। परवीन, जो कि सभी चीजों से अंजान थी, उसने जैसे ही मुझे पर्दे पर रोमांस करते और दूसरी हीरोइन को Kiss करते देखा तो भड़क गई।
इमरान हाशमी के मुताबिक, हम लोग पहली सीट पर ही बैठे हुए थे और फिल्म में रोमांटिक सीन को देखते ही मेरी पत्नी ने मुझे जोर से नाखून चुभो दिया। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम ये सब क्या कर रहे हो और मुझे इस बारे में बताया क्यों नहीं।
गुस्से में परवीन ने मेरे हाथ पर जोर से नाखून गड़ा दिए थे। जब उसने मेरा हाथ छोड़ा तो मेरे हाथ से खून बह रहा था और मैं बुरी तरह जख्मी हो चुका था। इमरान हाशमी के मुताबिक, तब से लेकर अब तक परवीन ने उनके प्रोफेशनल काम के इस हिस्से को अब तक कुबूल नहीं किया है।
इमरान हाशमी ने पत्नी परवीन के बारे में बात करते हुए कहा था- भले ही उसने अब तक इस चीज को कबूल नहीं किया है लेकिन अब हमारे बीच एक डील हो चुकी है। वो डील ये है कि जब भी मैं फिल्मों में कुछ रोमांटिक सीन देता हूं तो उससे पहले उसे शॉपिंग पर ले जाता हूं।
वैसे, इमरान हाशमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने गर्लफ्रेंड परवीन साहनी के साथ 6 साल डेटिंग करने के बाद 14 दिसंबर 2006 को शादी की थी। परवीन एक स्कूल में टीचर हैं और वो एक सिंधी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।
इमरान हाशमी का कहना है कि वो अपनी वाइफ परवीन से बेहद प्यार करते हैं और पूरी जिंदगी उनके साथ बिताना चाहते हैं। 3 फरवरी 2010 को इमरान के यहां एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम अयान हाशमी है। अयान को तीन साल की उम्र में कैंसर के लक्षण पाए गए थे, जो कि फर्स्ट स्टेज पर था। इसके बाद उनका कामयाब ऑपरेशन हुआ। अब अयान ठीक हैं।
बता दें कि इमरान हाशमी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट के भांजे हैं। पहले इमरान का नाम अनवर हाशमी था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर इमरान रख लिया। इमरान हाशमी ने फिल्म 'राज' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी हाल ही में फिल्म मुंबई सागा में नजर आए हैं। इमरान जल्द ही चेहरे, इजरा और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके साथ आलिया भट्ट भी काम कर रही हैं।
इमरान हाशमी अब तक मर्डर, जहर, आशिक बनाया आपने, अक्सर, गैंगस्टर, आवारापन, द ट्रेन, जन्नत, वंस अपॉन टाइम इन मुंबई, दिल तो बच्चा है जी, मर्डर 2, द डर्टी पिक्चर, जन्नत 2, राज 3, राजा नटवरलाल, हमारी अधूरी कहानी, अजहर, बादशाहो, व्हाइ चीट इंडिया और मुंबई सागा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।