- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'मुगल-ए-आजम' से लेकर 'मणिकर्णिका' तक, एक्टर्स की वजह से बढ़ा इन फिल्मों का बजट
'मुगल-ए-आजम' से लेकर 'मणिकर्णिका' तक, एक्टर्स की वजह से बढ़ा इन फिल्मों का बजट
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram-Vedha) को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि ऋतिक ने इस फिल्म के मेकर्स को एक ऐसा सुझाव दिया है जिसके चलते फिल्म का बजट बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक ने मेकर्स से कहा कि वे इस फिल्म को यूपी में शूट करने के बजाय दुबई में यूपी का सेट बनाकर शूट करें। रिपोर्ट्स की मानें तो अब 'विक्रम वेधा' का बजट 175 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि इसकी ओरिजिनल तमिल फिल्म को महज 11 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि इस फिल्म का बजट इतना बढ़ सकता है कि यह ऋतिक की सबसे मंहगी फिल्मों में शुमार हो जाए। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनका बजट लीड कलाकारों की वजह से बढ़ गया...
- FB
- TW
- Linkdin
1. दिलीप कुमार और मधुबाला : मुगल-ए-आजम
साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'मुगल-ए-आजम' को बनने में 16 साल का लंबा वक्त लग गया था। फिल्म में जहां दिलीप कुमार ने शहजादे सलीम की भूमिका निभाई थी। वहीं, मधुबाला अनारकली की भूमिका में थीं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार भी हुआ और उनका रिश्ता भी टूटा। दोनों की इस तकरार और कई वजहों से फिल्म में देरी होती गई और फिल्म का बजट बढ़ता गया। उस दौर में जहां आमतौर पर एक फिल्म 10 से 15 लाख के बजट में बन जाया करती थी, वहीं 'मुगल-ए-आजम' का बजट डेढ़ करोड़ तक पहुंचा था।
2.राज कपूर : मेरा नाम जोकर
1970 में रिलीज हुई यह फिल्म 6 साल तक प्रोड्क्शन में रही। इसमें एक्टिंग करने के साथ ही राज कपूर ने खुद इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। 5 घंटे लंबी यह दूसरी हिंदी फिल्म थी जिसमें दो इंटरवल थे। इस फिल्म की कहानी राज कपूर के जीवन से प्रेरित बताई जात है और यही वजह है कि राज इसे 6 चैप्टर में बनाना चाहते थे। हालांकि, बाद में इसकी लंबाई को कम करते हुए इसे 3 चैप्टर में ही बांटा गया। इस फिल्म को शूट करने में कपूर को पूरे 6 साल का वक्त लगा और इस दौरान इस फिल्म में कई बदलाव किए गए जिसके चलते यह ओवरबजट हो गई। बाद में इसे कम्पलीट करने के लिए राज कपूर को अपना आरके स्टूडियो तक गिरवी रखना पड़ा। बहरहाल, उस वक्त तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई पर आज इसे हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक माना जाता है।
3. सलमान खान : रेस 3
2018 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में पहले सैफ अली खान काम करने वाले थे पर बाद में लीड रोल के लिए सलमान खान को कास्ट किया गया। उन्होंने स्क्रिप्ट में बदलाव करवाने के साथ ही यह भी डिमांड की कि वे फिल्म में तभी काम करें जब इसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे। सलमान की वजह से आए कई बदलावों के चलते पहले ही बिहांड शेड्यूल चल रही थी और इसी बीच अप्रैल 2018 में सलमान को काला हिरण शिकार मामले जोधपुर सत्र न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया। ऐसे में फिल्म को बनने में और देरी हुई और इसका बजट 180 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
4. आमिर खान : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
करीबन 300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक मानी जाती है। फिल्म का बजट बढ़ने के यूं तो कई कारण थे जिनमें से एक वजह खुद इसके लीड एक्टर आमिर खान थे। पहले तो आमिर ने इस फिल्म की तैयार में खासा वक्त लिया। फिर फिल्म की शूटिंग के बीच पहले वे इटली वैकेशन पर चले जाते थे और फिर अपनी दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन में जुट गए। इसके चलते फिल्म की शूटिंग डिले होती गई और बजट बढ़ता गया। इसके अलावा फिल्म के कई एक्शन सीन जो माल्टा में शूट हुए थे, उन्हें वापस से यशराज स्टूडियो में फिल्माया गया। और इस तरह से यह फिल्म बॉलीवुड की उन सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।
5. कंगना रनोट : 'मणिकर्णिका'
कंगना रनोट स्टारर इस फिल्म को पहले साउथ के डायरेक्टर क्रिश डायरेक्ट कर रहे थे पर बाद में वे इसे अधूरा छोड़कर अपनी दूसरी फिल्म 'एनटीआर' पर जुट गए। ऐसे में कंगना रनोट ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करने का जिम्मा लिया। कंगना जब निर्देशक बनी तो फिल्म के एक्टर सोनू सूद के साथ उनके क्रिएटिव डिफरेंस हुए जिसके बाद सोनू ने फिल्म छोड़ दी। उनकी जगह फिल्म में जीशान अय्यूब की एंट्री हुई और इसके कई सीन दोबारा फिल्माने पड़े। वहीं परफेक्शन के चलते भी कंगना ने फिल्म में कई बदलाव किए जिसके चलते इसका बजट बढ़ गया। करीबन 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने 8 करोड़ रु. ले रहीं नयनतारा, जानिए 11 साउथ इंडियन एक्ट्रेस की फीस
दिग्गजों ने अभी से कर लिया फिल्म रिलीज के लिए त्योहारों पर कब्जा, जानें कब-कब रिलीज होंगी मूवीज