- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कभी मिट्टी के चूल्हे पर बनता था खाना और पत्नी के पैसों से चलता था घर, ऐसी थी इस एक्टर की लाइफ
कभी मिट्टी के चूल्हे पर बनता था खाना और पत्नी के पैसों से चलता था घर, ऐसी थी इस एक्टर की लाइफ
| Published : Jan 15 2020, 07:37 PM IST / Updated: Jan 18 2020, 09:10 AM IST
कभी मिट्टी के चूल्हे पर बनता था खाना और पत्नी के पैसों से चलता था घर, ऐसी थी इस एक्टर की लाइफ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के अलावा संघर्ष के दिनों पर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वह पत्नी की सैलरी से जरूरतें पूरी करते थे और एक कमरे के घर में रहते थे।
26
कज ने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि मेरे पास काम नहीं था और मेरी पत्नी मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाकर घर चलाती थी।' पंकज के फिलहाल मुंबई के मड आईलैंड में घर है।
36
बिहार के गोपालगंज के रहने वाले पंकज को जब भी मौका मिलता अपने घर आते हैं जहां उनके मम्मी पापा और अन्य फैमिली मेंबर्स रहते हैं। खास बात ये कि पंकज के घर में कभी मिट्टी के चूल्हे पर ही खाना बनता था
46
पंकज गोपालगंज के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं। यहां वाले घर में फिलहाल उनके माता-पिता और रिलेटिव रहते हैं। पंकज एक किसान फैमिली से हैं।
56
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की पढ़ाई करने के बाद पंकज को फिल्म में काम करने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था। फिल्मों में काम करने का सपना लेकर वह 2004 में मुंबई आए थे।
66
पंकज के मुताबिक, एक्टिंग में सक्सेसफुल नहीं होने के डर के बीच वे होटल में काम सीखने लगे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें खाना बनाना बेहद पसंद है। पंकज ने ओंकारा, गुंडे, मंजिल, ग्लोबल बाबा, नील बटा सन्नाटा, धर्म, आक्रोश और मांझी द माउंटेन मैन सहित कई सुपर हिट फिल्मों में एक्टिंग की है।